रांची, 30 अक्टूबर . Jharkhand की राजधानी रांची में Thursday को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा बुंडू थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब आदिवासी संगठनों की ओर से बुलाई गई जन आक्रोश रैली में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी एक पिकअप सवारी वैन रांची-टाटा हाईवे पर गोसाईडीह गांव के पास पलट गई.
Police के अनुसार, पिकअप का टायर अचानक फट गया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खेत में पलट गया. वाहन में ऊपर और नीचे बैठे कई लोग उसके नीचे दब गए. इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान ब्रजकिशोर मुंडा (35), रासबिहारी मुंडा (45), डोमन सिंह मुंडा (48), और जगरनाथ सिंह मुंडा (55) के रूप में की गई है. सभी मृतक बुंडू थाना क्षेत्र के सिगिद और ऊपर बालालौंग गांव के निवासी थे. इसकी सूचना मिलते ही बुंडू थाने के प्रभारी रामकुमार वर्मा Police बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से बुंडू अनुमंडल अस्पताल भेजा.
प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को रिम्स, रांची रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही बुंडू एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा, बीडीओ सावित्री कुमारी और अंचलाधिकारी हंस हेंब्रोम भी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस आदि की तत्काल व्यवस्था कराई.
विधायक विकास कुमार मुंडा ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को Governmentी मुआवजा दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक है. आदिवासी समाज ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए बुंडू के ताऊ मैदान में प्रस्तावित जन आक्रोश रैली को स्थगित कर दिया है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like
 - Maruti Baleno के 10 साल पूरे, भारत की सबसे सफल प्रीमियम हैचबैक का सफर
 - सतीश शाह ने मौत से ढाई घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया आखिरी बार क्या हुई थी बात
 - जिनˈ घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒
 - यूपी वालों SIR के लिए हो जाएं तैयार, 4 नवबंर से घर पहुंचेंगे BLO, 4 दिसंबर तक होगा मौका, समझिए पूरा प्रोसेस
 - Fatty Liver के मरीजों के लिए खुशखबरी! एम्स के डॉक्टर ने बताई वो खास चाय जो करती है लिवर को डिटॉक्स




