Mumbai , 12 अक्टूबर . फिल्म ‘दबंग’ के निर्देशक अभिनव कश्यप ने Actor सलमान खान और उनके परिवार को लेकर तीखे आरोप लगाए हैं. हालिया इंटरव्यू में कश्यप ने न सिर्फ सलमान के पिता सलीम खान के बयानों का खंडन किया, बल्कि सलमान और शाहरुख खान पर भी कड़ी टिप्पणी की है — जिससे मनोरंजन जगत में हलचल मच गई है.
सलीम खान के बयान का खंडन
पिछले महीने सलीम खान ने बयान दिया था कि “हमने कभी गोमांस नहीं खाया.” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनव कश्यप ने दावा किया कि यह बात सच नहीं है. कश्यप ने कहा, “इसके घर में डेली तीतर-बटेर-खरगोश-मटन और बीफ सब बनता था, मैंने खाया है.” वे कहते हैं कि उन्होंने खुद भी वहां परोसे गए कुछ व्यंजन खाए हैं.
कश्यप ने आगे सलीम की पत्नी के एक कथित कथन का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनकी माता ने उन्हें बताया था — “बेटा मैं क्या करूं, बाप हिरण बचाता है और बेटा हिरण मारता है.”
सलमान पर तीखे आरोप और तेज बयानबाजी
अभिनव कश्यप ने सलमान खान को लेकर तीखा रुख अपनाया और कहा कि उन्होंने पहले “धोती” खोलने की बात कही थी और अब “लंगोट खोलने” का इशारा किया. कहा जाता है कि कश्यप ने यह भी कहा: “इसका करियर तो डस्ट में था… इसे जोधपुर जेल में होना चाहिए” — संदर्भ देते हुए वे कानूनी मामले (Blackbuck Poaching Case) का जिक्र भी करते दिखे. कश्यप ने हदें पार करते हुए कहा, “इसके गले में पट्टा डालूंगा.”
शाहरुख खान और समुदाय पर टिप्पणी
कश्यप ने शाहरुख खान पर भी टिप्पणी की और कहा कि “शाहरुख को India छोड़कर Dubai शिफ्ट हो जाना चाहिए. ये लोग सिर्फ लेना जानते हैं, देना कुछ नहीं. ये कम्युनिटी सिर्फ लेना जानती है.**” यह बयान भी काफी विवादित बताया जा रहा है.
प्रतिक्रियाओं और विवाद की स्थिति
अभिनव कश्यप के ये कड़े बयान social media और मीडिया रिपोर्टिंग में वायरल हो रहे हैं और चर्चा का विषय बने हैं. फिलहाल सलमान खान, सलीम खान, शाहरुख खान या उनके प्रवक्ताओं की ओर से इस इंटरव्यू पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हुई है.
यह मामला Bollywood में सुर्खियाँ बन गया है—कठोर आरोपों और विवादित टिप्पणियों ने मनोरंजन जगत में बहस छेड़ दी है.
You may also like
गेंद की चकरी बना दी... वाशिंगटन सुंदर की कारीगरी देख हक्का-बक्का रह गया बल्लेबाज, चकमा देकर बिखेरी गिल्ली
'प्यार करते हो तो साबित करो', युवती के कहने पर युवक ने खा लिया जहर, शॉकिंग नजारा देखते रह गए लड़की के घरवाले
अपनी जन्म तारीख से जानें आपके इष्ट देवता` कौन हैं जिनकी पूजा से दूर होंगे सभी दुख
अफ़ग़ानिस्तान से बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ का आया बयान
Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर के खिलाफ FIR दर्ज, बिहार चुनाव से पहले नई मुसीबत