New Delhi, 10 नवंबर . बाबा विश्वनाथ की नगरी कहा जाने वाला वाराणसी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. देश-विदेश से श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि महादेव की पहली पसंद काशी नहीं थी? पहले बिहार में ही एक जगह को महादेव के निवास के लिए चुना गया था.
यह जगह है बिहार का भागलपुर जिला, जिसे सिल्क सिटी यानी रेशम नगरी के नाम से जाना जाता है. भागलपुर के अंतर्गत छोटा सा शहर है कहलगांव. यहां मां गंगा की तेज धारा के बीच एक पहाड़ी पर बाबा बटेश्वर नाथ का मंदिर है, जिसे बटेश्वर धाम कहा जाता है.
कहा जाता है कि काशी बसने से पहले देवर्षि नारद, देव शिल्पी विश्वकर्मा और वास्तुकार वास्तु पुरुष ने यही स्थान महादेव के निवास के लिए चुना था. लेकिन जब इस जमीन की नापी की गई, तो पता चला कि यह जगह कैलाश की भूमि से एक जौ कम है. बस थोड़ी सी जमीन की कमी की वजह से यह जगह काशी नहीं बन पाई. अगर उस समय जौ भर जमीन और मिल जाती, तो यह स्थान कैलाश के बराबर त्रिखंड बन जाता और महादेव आज भी यहीं विराजमान होते.
यह जगह महादेव की शर्तों के अनुरूप थी. सबसे पहले, यहां गंगा उत्तरवाहिनी बहती है. दूसरी, यह ऋषि कोहल की तपोस्थली थी, जहां उन्होंने कठिन तपस्या की थी, इसलिए यह जगह पवित्र और ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण थी. लेकिन, तीसरी शर्त कि भूमि कैलाश के बराबर होनी चाहिए, वह पूरी नहीं हुई. यही वजह थी कि महादेव का निवास स्थान बिहार में नहीं बन सका.
बटेश्वर धाम का महत्व यहीं खत्म नहीं होता. कहा जाता है कि यहीं ऋषि वशिष्ठ ने भी घोर तप किया था. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने उन्हें रघुकुल का कुल गुरु बनने का वरदान दिया. इसी कुल में भगवान राम का जन्म हुआ और यहीं ऋषि वशिष्ठ ने महादेव की पूजा और साधना की थी.
इस धाम की खास बात यह है कि बाबा बटेश्वर के शिवलिंग के सामने माता पार्वती का मंदिर नहीं बल्कि मां काली का मंदिर है, जो दक्षिण की ओर विराजमान हैं. इसलिए उन्हें दक्षिणेश्वरी काली कहा जाता है. यही कारण है कि यह जगह एक शक्ति पीठ के रूप में प्रसिद्ध है. इसे तंत्र विद्या के लिए भी उपयुक्त माना गया है. इसे गुप्त काशी भी कहा जाता है.
इतना ही नहीं, यहां गंगा और कोसी का संगम भी है. यह स्थान ऋषि दुर्वासा की तपोस्थली भी रहा है.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

Equity Mutual Fund: इक्विटी म्यूचुअल फंड का उतरने लगा जादू? अक्टूबर में 19% घटा है निवेश!

Jaish E Mohammad behind Red Fort Blast: जैश के 3 दुश्मन भारत-अमेरिका-इजरायल...शाहीन-उमर जैसे डॉक्टरों को चलता-फिरता बम बनाने में कैसे करता है ब्रेनवॉश

तालिबान से जंग लड़कर रो रहा पाकिस्तान, बॉर्डर बंद होने से अरबों रुपये का लगा झटका, ईरान और भारत की हो रही बल्ले-बल्ले

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... लाल किला ब्लास्ट में राजनाथ सिंह ने दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा

सौरव गांगुली का बड़ा बयान: मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट, टीम इंडिया में वापसी के हकदार




