New Delhi, 8 अक्टूबर . अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम वेनेजुएला और प्यूर्टो रिको के खिलाफ आगामी मैत्री मुकाबलों की तैयारी में जुटी है. इस बीच टीम के मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने बताया कि विश्व कप 2026 के लिए टीम में अभी भी जगह खाली है.
मैनेजर लियोनेल स्कालोनी ने बताया है कि इन मैत्री मैचों का इस्तेमाल अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में होने वाले टूर्नामेंट से पहले नए खिलाड़ियों को परखने के लिए किया जाएगा.
Friday को हार्ड रॉक स्टेडियम में वेनेजुएला के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लियोनेल स्कालोनी ने कहा, “जाहिर है कि हम नए खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेंगे, यह देखने के लिए कि क्या वे टीम में शामिल हो सकते हैं. इन मुकाबलों में अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा.”
लियोनेल स्कालोनी ने स्वीकारा है कि अधिकांश विश्व कप टीम पहले ही तय हो चुकी है, लेकिन उन्होंने बताया कि अंतिम समय में कुछ बदलाव हो सकते हैं, जैसे 2022 के कतर विश्व कप से पहले हुए थे.
उन्होंने कहा, “आप नहीं जानते कि कब बदलाव हो सकते हैं. भले ही हमारे पास एक मजबूत टीम है, लेकिन हमें नहीं पता आगे क्या हो सकता है. पिछले विश्व कप का अनुभव हमारे पास है, जब कुछ खिलाड़ी आखिरी समय में बाहर हो गए थे. यह सच है कि टीम का अधिकांश हिस्सा तय है, लेकिन हम आने वाली किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं. नए खिलाड़ी अब टीम में शामिल हुए हैं. अगर हमें लगेगा कि जरूरत है, तो आगे भी नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.”
अर्जेंटीना ने साउथ अमेरिकन क्वालीफाइंग ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल करके अगले साल होने वाले फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है.
स्कालोनी ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि उनकी टीम विश्व कप से पहले होने वाले सभी मुकाबलों को गंभीरता से लेगी. उनका मानना है कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का कोई भी मैच वास्तव में मैत्रीपूर्ण नहीं होता.
मैनेजर ने कहा, “हमें लगता है कि हर बार जब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होता है, चाहे वह आधिकारिक हो या मैत्रीपूर्ण, एक शानदार अवसर प्रदान करता है. आगे क्या होता है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. बहुत कुछ दांव पर लगा है. इन मुकाबलों में हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.”
–
आरएसजी
You may also like
कोलकाता के दो ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, 350 करोड़ के रत्न घोटाले की जांच तेज
दिल्ली टेस्ट में जडेजा और राहुल के पास 4,000 रन पूरे करने का सुनहरा मौका
Bads of Bollywood के कारण बढ़ी किंग खान की मुश्किलें, समीर वानखेड़े की याचिका पर SRK की कंपनी और नेटफ्लिक्स HC ने को भेजा समन
Bihar STET Admit Card 2025: बिहार एसटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा? 14 अक्टूबर से शुरू एग्जाम
केनरा बैंक के शेयर में तेजी की उम्मीद, UBS ने दिया खरीदने का सुझाव