Mumbai , 5 अक्टूबर . सुपरस्टार रजनीकांत अपने काम से ब्रेक लेकर ऋषिकेश पहुंचे. इस यात्रा की कुछ तस्वीरें social media पर छाई हैं. इसमें रजनीकांत आम लोगों की तरह पत्तल में सड़क किनारे खाना खाते दिखाई दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो, रजनीकांत ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानंद आश्रम गए और स्वामी दयानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहां अपने प्रवास के दौरान, थलाइवा ने गंगा घाट पर ध्यान किया और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया. इसके बाद वह द्वाराहाट गए थे.
रजनीकांत की इस धार्मिक यात्रा की तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हैं. इनमें से एक में रजनीकांत सफेद कपड़े पहने एक पुल पर खाना खाते दिख रहे हैं. इस फोटो में पीछे उनकी कार खड़ी दिखी.
एक फोटो में वह कुछ लोगों के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह फोटो किसी आश्रम की लग रही है. एक अन्य तस्वीर में रजनीकांत एक पुजारी के साथ पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं.
इससे पहले रजनीकांत ने एक पोस्ट में Actor से नेता बने विजय की पार्टी टीवीके की रैली में हुई भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “करूर में हुई घटना में निर्दोष लोगों की मौत की खबर दिल को झकझोर देने वाली है. इसके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. इस घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. घायलों को सांत्वना.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत पिछली बार लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ में नजर आए थे. इसमें नागार्जुन और श्रुति हासन ने भी अहम रोल निभाया था. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
बहुत जल्द वह फिल्म ‘जेलर-2’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार कर रहे हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम में वस्तुओं का सही स्थान
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये` देसी इंजिनियर कीमत सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे
सोने से पहले अगर आप भरेंगे बाल्टी` तो सुबह होगा यह चमत्कार
जबलपुरः सिहोरा बस दुर्घटना का आरोपी चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मप्रः राज्यपाल पटेल ने वीरांगना रानी दुर्गावती की जन्म जयंती पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित