Mumbai , 29 सितंबर . Mumbai की सांताक्रूज Police ने 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को 10 दिन बाद धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 वर्षीय पप्पू जगिल नायक के रूप में हुई. वह मूल रूप से Odisha के गंजम जिले का रहने वाला है और विले पार्ले में मजदूरी का काम करता था. आरोपी ने Police की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
आरोपी Mumbai के विले पार्ले में मजदूरी करता था. Police ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Police के मुताबिक, घटना 16 सितंबर की रात लगभग 9:20 बजे हुई थी. पीड़िता, जो 10वीं कक्षा की छात्रा है, घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रही थी. उसी दौरान एक अज्ञात युवक अचानक उसके पीछे से आया, उसकी आंखों को हाथ से ढक दिया और उसे गलत तरीके से छूकर वहां से भाग गया.
इस वारदात से घबराई लड़की ने घर पहुंचकर तुरंत अपनी मां को पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़िता के परिवार ने नजदीकी Police स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की.
जांच के दौरान Police ने इलाके में लगे cctv कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी. साथ ही स्थानीय मुखबिरों की मदद से आरोपी के ठिकानों पर लगातार निगरानी रखी गई. आखिरकार Police ने आरोपी को जुहू नेहरू नगर इलाके से पकड़ा. Police की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपी पप्पू नायक विले पार्ले में मजदूरी का काम करता था और वहीं रह रहा था. वह मूल रूप से Odisha के गंजम जिले का निवासी है. फिलहाल आरोपी को Police हिरासत में लिया गया है और पोक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
–
पीएसके
You may also like
सतना में युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर दी दुनिया को अलविदा
Bank Holiday: कल यानी 3 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे बैंक, RBI ने क्यों दी है बैंकों की छुट्टी, जानें कहां कहां बंद रहेंगे बैंक
Vijayadashami आज, ये रहेंगे पूजा के शुभ मुहूर्त
Box Office: अक्षय कुमारी की 'जॉली एलएलबी 3' के सामने इमरान हाशमी की OG ने लगाई दहाड़, बुधवार को भी कमाई बेमिसाल
जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइपलाइन कटने से हड़कंप, बच्चों की जान बचाई