भुवनेश्वर, 20 अक्टूबर . Odisha के Governor हरि बाबू कंभमपति, Chief Minister मोहन चरण माझी, विपक्ष के नेता नवीन Patnaयक और अन्य नेताओं ने दीपावली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
Governor कंभमपति ने Monday को अपने संदेश में लिखा, “पवित्र दीपावली के पावन अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. दीपावली का त्यौहार अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर धर्म की विजय का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर, मैं सभी के सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.”
Chief Minister माझी ने भी Odisha के लोगों को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी से इस वर्ष प्रदूषण मुक्त और हरित दीपावली मनाने की अपील की है.
एक वीडियो संदेश में, माझी ने कहा, “मैं प्रकाश और आनंद के इस त्यौहार पर Odisha के लोगों को अपनी शुभकामनाएं और बधाई देता हूं. ज्ञान का प्रकाश मनुष्य को अज्ञान के अंधकार से बचाता है. दीपावली का त्यौहार हमें नई आशा, नए सपनों और नए लक्ष्यों के साथ एक सुंदर और प्रगतिशील भविष्य का स्वागत करने के लिए प्रेरित करता है.”
उन्होंने आगे कहा कि दीपावली के पावन त्यौहार के माध्यम से सत्य और न्याय का प्रकाश हमारे जीवन में चमकता है और असत्य और अन्याय के अंधकार को दूर करता है.
हरित दीपावली की वकालत करते हुए, Chief Minister ने कहा, “यह लोगों की आशा, विश्वास और दृढ़ प्रतिबद्धता के उज्ज्वल अनुभव का उत्सव है. आइए, इस वर्ष प्रकृति और पर्यावरण का सम्मान करते हुए प्रदूषण मुक्त, हरित दीपावली मनाएं. अहंकार और आसुरी गुणों के अंधकार के बीच मानवता में करुणा, क्षमा और प्रेम का प्रकाश फैलाएं.”
इस बीच, पूर्व Chief Minister और विपक्ष के नेता Patnaयक ने लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं.
Patnaयक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मैं प्रकाश के पर्व, दीपावली के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं. हर्ष और उल्लास का यह अवसर सभी के जीवन को सुख और समृद्धि से भर दे.”
एक वीडियो संदेश में, Patnaयक ने नुआपाड़ा के लोगों को भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं, जहां 11 नवंबर को उपचुनाव होने हैं और उन्हें बीजद उम्मीदवार स्नेहांगिनी छुरिया के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए जल्द ही निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करने की जानकारी दी.
–
एससीएच
You may also like
तिल का तेल: बालों से लेकर हड्डियों तक, हर बूंद में छिपा है सेहत और सुंदरता का रहस्य
दीपावली पर रजनीकांत ने फैंस को दी शुभकामनाएं, 'जेलर 2' की टीम ने जारी किया 'बीटीएस' वीडियो
सीआईएसएफ और बीएसएफ अधिकारियों ने जवानों के साथ मनाई दीपावली, खिलाई मिठाई
बंगाल फर्जी पासपोर्ट केस : ईडी सात पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश में, भारतीय पासपोर्ट हासिल करने का आरोप
सर्वानंद मायनेनी की अपकमिंग फिल्म का नाम है 'बाइकर', जारी हुआ पहला पोस्टर