बरेली, 9 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में Thursday तड़के Police ने एक लाख रुपए के इनामी कुख्यात अपराधी इफ्तेखार को एनकाउंटर में मार गिराया. मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Police को गुप्त सूचना मिली थी कि इफ्तेखार नैनीताल रोड पर बिलवा पुल के पास मौजूद है. विशेष अभियान दस्ता (एसओजी) और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने उसे घेर लिया. बदमाश ने Police पर गोली चलाई, जिसके जवाब में हुई गोलीबारी में उसे गोली लगी. घायल अवस्था में उसे बरेली के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 2024 में बिथरी थाना क्षेत्र में हुई एक डकैती की घटना में इफ्तेखार मुख्य आरोपी था, जिस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. उसके खिलाफ हत्या, डकैती समेत सात जिलों में कुल 19 मुकदमे दर्ज हैं. वह 2012 में बाराबंकी में Police हिरासत से फरार हो गया था और 2006 में बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या व डकैती के मामले में भी वांछित था. मौके से Police ने पिस्टल, कारतूस, बाइक, मोबाइल व नकदी बरामद की.
Police के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इफ्तेखार लंबे समय से फरार था और गैंगस्टर की तरह सक्रिय था.
एसएसपी ने कहा कि उसके फरार साथी की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.
इससे पहले 4 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में परसोली के जंगल में Police और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में Police ने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश मेहताब को ढेर किया था. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक सब-इंस्पेक्टर और एक constable भी घायल हुए थे. Police को मौके से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, 9 एमएम की पिस्टल, एक 38 बोर का रिवॉल्वर और कारतूस बरामद किए गए.
इसके अलावा, 14 सितंबर 2025 को बुढ़ाना के सर्राफा व्यापारी नेमचंद वर्मा और उनके पोते शिवम से लूटी गई लगभग डेढ़ किलो चांदी, तीन तोला सोना और 4 हजार रुपये बरामद किए गए.
–
डीकेएम/
You may also like
रिंकू सिंह को मिली अंडरवर्ल्ड से धमकी, 'डी कंपनी' ने मांगी 5 करोड़ की फिरौती
क्या रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के दबाव में अश्विन ने लिया संन्यास? अब जाकर किया बड़ा खुलासा
मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राकेश किशोर पर लगाया प्रतिबंध
'महारानी 4' की रिलीज डेट का खुलासा, जानें कब होगी स्ट्रीमिंग!
बतौर कप्तान रोहित भैया के शांत स्वभाव को आगे बढ़ाना चाहते हैं शुभमन गिल