Kolkata Crime News: कोलकाता से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोगों ने मंगलवार को सुबह दो महिलाओं को एक नीले-सफेद टैक्सी से उतरते देखा. उनके पास बैंगनी रंग का ट्रॉली सूटकेस था, जिसे वे नदी में फेंकने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन भारी होने के कारण वे इसे हिला भी नहीं पा रही थीं.
यह देखकर वहां एक्सरसाइज करने आए लोगों को शक हुआ तो मौके पर पहुंचे और महिलाओं सूटकेस बारे में सवाल पूछे, लेकिन महिलाओं ने जवाब देने से इनकार कर दिया. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन सूटकेस खोला, तो अंदर उन्हें खून से लथपथ एक महिला का शव मिला.
वहीं, एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, ‘महिलाओं ने दावा किया कि बैग में उनके पालतू कुत्ते का शव था, लेकिन जब हमने उसे खोला तो उसमें एक मानव शव मिला. इसके बाद हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी.’
शव की हुई पहचान पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और शव के अंगों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम महिलाओं से पूछताछ कर रहे हैं और उन स्थानीय लोगों से भी बात कर रहे हैं जिन्होंने महिलाओं को सूटकेस नदी में फेंकने की कोशिश करते हुए देखा.’ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान फाल्गुनी घोष और उनकी मां आरती घोष के रूप में हुई, जबकि सूटकेस में बंद शव उनकी चाची सुमिता घोष का था.
लोगों ने पुलिस का किया विरोध उन्होंने बताया कि महिलाओं के पास से एक लोकल ट्रेन का टिकट भी बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
You may also like
पाक के पूर्व क्रिकेटर ने IPL को बताया फिक्सिंग का केंद्र, RR पर लगाए आरोप
350 रुपए लूटने के लिए 60 बार चाकू से गोदकर मार डाला, लाश पर नाचा भी; दिल्ली में 16 साल का ऐसा हत्यारा ♩
गुड़िया, सिंदूर और नींबू…शख्स ने किया ऑफिस के बाहर भयानक काला जादू, सीसीटीवी देख चकराया कर्मचारियों का सिर ♩
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज ♩
IPL Purple Cap, 23 अप्रैल 2025: आईपीएल में पर्पल कैप किसके पास है ? देखें खिलाडियों की लिस्ट