उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बजरंग दल से जुड़े शोभित ठाकुर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या के चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं. गोली लगने से घायल सभी आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी सिटी रणविजय सिंह के अनुसार, 29 सितंबर को बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या की गई थी. इसमें चार नामजद आरोपी थे जिनकी तलाश पुलिस लगातार कर रही थी.
रविवार को सूचना मिली कि आरोपी शहर छोड़ने की फिराक में हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की. अलग-अलग स्थानों पर हुई दो मुठभेड़ों में चारों आरोपियों को पकड़ा गया. पहली मुठभेड़ कल्याणपुर इलाके में हुई, जिसमें दो आरोपी घायल हुए, जबकि दूसरी मुठभेड़ कटघर थाना क्षेत्र के गोट गांव के पास हुई. यहां दो और आरोपी पुलिस गोलीबारी में घायल हुए.
चारों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश, रोहित, अक्कू और जतिन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, अविनाश और मृतक शोभित के बीच पहले से विवाद चल रहा था. उसी रंजिश के चलते अविनाश ने अक्कू को शोभित पर गोली चलाने को कहा, जिसके बाद अक्कू ने तमंचे से उसे गोली मार दी थी.
29 सितंबर को हुआ था मर्डर
29 सितंबर की शाम मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के सूरज नगर इलाके में बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मोहल्ला सूरज नगर निवासी घनश्याम ठाकुर का बेटा शोभित ठाकुर उर्फ भूरा, श्यामो देवी इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र था और बजरंग दल में खंड संयोजक की जिम्मेदारी संभाल रहा था. करीब चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर शोभित और अविनाश के बीच टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लोगों ने शांत करा दिया था. लेकिन इसके बाद दोनों के बीच रंजिश बढ़ गई.
हत्या वाले दिन शाम के समय मोहल्ले का युवक गौतम कश्यप शोभित को साथ लेकर घूमने निकला. रास्ते में उनके साथ रोहित और आदित्य भी मिल गए. सभी बल्देवपुरी क्षेत्र की एक चाय की दुकान पर खड़े थे. तभी मौके पर अक्कू शर्मा, रोहित, अविनाश और जतिन उर्फ लाला पहुंचे. अक्कू ने शोभित से बाइक की चाबी मांगी, मना करने पर उसने जबरदस्ती चाबी छीनी और लौटकर झगड़ा करते हुए गोली चला दी, जिससे शोभित की मौत हो गई.
रविवार को सभी आरोपी अरेस्ट
घटना के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. रविवार तड़के पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की, इस पर जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी. उन्हें पकड़कर जिला अस्पताल भेजा गया. दोनों ने अपनी पहचान अक्कू शर्मा और जतिन उर्फ लाला के रूप में बताई. बाकी फरार आरोपियों को भी पुलिस ने रविवार की मुठभेड़ में पकड़ा लिया.
You may also like
भाजपा की तारीखों पर बिहार विधानसभा चुनाव : मनोज कुमार
सीजेआई के साथ दुर्व्यवहार पर भड़के इमरान मसूद, कहा- दलित का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा
रोशन मेका की 'चैंपियन' क्रिसमस पर धमाल मचाने को तैयार, रिलीज डेट कंफर्म
Women's World Cup 2025: 5 मैच में 4 शतक... ताजमिन ब्रिट्स ने विश्व कप में बल्ले से मचाई तबाही, स्मृति मंधाना का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टूटा
सोने में जबरदस्त उछालः हो गया इतना भाव-जानकर लगेगा सदमा