हम सभी का कभी न कभी सांपों से पाला जरूर पड़ा होगा। किसी के घर में सिर्फ़ साधारण सांप निकल आए तो पूरे घर में अफरा-तफ़री का माहौल बना जाता है। अब सोचिए कि अगर कोबरा जैसा खतरनाक सांप निकल आएं तो क्या होगा। जी हां स्थिति बहुत भयानक हो जाएगी, लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है सुबह-सुबह टॉयलेट गए एक व्यक्ति के साथ। राजस्थान के पुष्कर के समीपवर्ती गांव बासेली गांव में ऐसा ही देखने को मिला। जैसे ही घर का एक सदस्य फ्रेश होने के लिए बाथरूम गया तो टॉयलेट सीट में से से काला कोबरा निकल आया और उस शख्स के होश उड़ गए।
बता दें कि टॉयलेट सीट में कोबरा को बैठा देखकर घर के लोग भौचक्के रह गए। हर किसी के हाथ पैर फूल गए। फिर इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और कोबरा को रेस्क्यू किया गया फिर घर के लोगों ने राहत की सांस ली। सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। यही नहीं, इस टीम ने एक स्पेक्टिकल कोबरा को किचन से रेस्क्यू किया। इसी मामले में स्नेक रेस्क्यू करने वाले राजेंद्र बचाने ने बताया कि, “जैसे ही उन्हें सूचना मिली की बाथरूम और किचन में कोबरा और इस स्पेक्टिकल सांप घुसे हुए हैं। तुरंत ही मौके पर पहुंचकर टीम ने दोनों सांपों को पकड़ा और दूर के जंगल में उसे छोड़ दिया।”
वहीं पुलिस मित्र व रेस्क्यू टीम के प्रभारी अमित भट्ट ने बताया कि, “टीम को सूचना मिलने पर पुष्कर थानाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश से ग्राम बांसेली में स्थित मकान के टॉयलेट सीट में एक कोबरा छुपा हुआ था। सांप का रेस्क्यू कर लिया गया इस कोबरा की लंबाई करीब सात से आठ फिट थी। इसके अलावा सर्वेश्वर कॉलोनी में किचन के अंदर छुपा मिला उसे भी पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।”
बता दें इस तरीक़े से रिहायशी इलाक़े में कोबरा जैसे सांप के निकलने से भय का माहौल बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस तरीक़े के सांप रिहायशी इलाक़े में निकलना आने वाले समय में बड़ी अनहोनी का कारण बन सकता है। जिससे बचने के लिए कोई न कोई तरीका वन विभाग को निकालना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि बरसात के सीज़न में सांप सुरक्षित स्थान की तलाश के लिए रिहायशी क्षेत्रों में पहुँच जाते हैं। जो कई बार बड़ी मुसीबत भी खड़ें करते हैं। मालूम हो कि बीते दिनों ही आगरा के एक घर से टॉयलेट में फ्लश पर “चेकर्ड कीलब्लैक” सांप बैठा मिला था। वही बात कोबरा की करें तो यह ज़हरीले सांपों में से एक होता है। जिससे बचकर रहने में ही भलाई होती है।
You may also like
14 की उम्र में लिखी किताब, 18 में ग्रैंड मास्टर, अब अचानक 29 की उम्र में निधन, स्पोर्ट्स वर्ल्ड शोक में डूबा
क्यों हैं अमरूद की पत्तियां इतनी खास? बीमारियों को दूर` भगाने वाले कमाल के फायदे जानें
दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग पर कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड, कौन सी ट्रेडिंग स्ट्रैटीजी अपनाएं, देखें निफ्टी के लेवल
job news 2025: हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पदों पर निकली हैं वैकेंसी, कर सकते हैं आप भी आवेदन
असरानी के निधन पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, कहा- आपको योगदान को सदैव याद रखा जाएगा