बिहार की राजनीति में जहां एक ओर विपक्ष ‘बदलाव’ का नारा दे रहा है, वहीं एनडीए के नेता विकास और स्थिरता की बात कर रहे हैं अब देखना यह है कि चुनावी रण में जनता किस पर भरोसा जताती है बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है एक ओर जहां विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर निकले हैं, वहीं दूसरी ओर एनडीए खेमे की सक्रियता भी बढ़ गई है इसी कड़ी में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में करीब 6 घंटे तक बैठक की और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
क्या बदलेंगे, फिर वही जंगल राज लाएंगे: संजय झा
संजय झा ने तेजस्वी यादव पर करारा तंज सकते हुए सवालिया लहजे में कहा, “तेजस्वी यादव क्या बदलना चाहते हैं?
नीतीश जी ने तो सब बदल दिया है!” अब क्या वो बिहार को दोबारा उसी जंगलराज में ले जाएंगे? उनके पिता के कार्यकाल में तो बिहार बर्बाद हो चुका था, जिसे नीतीश कुमार ने बदल दिया है.
जिस सड़क पर डांस और यात्रा कर रहे वो नीतीश की: JDU
संजय झा ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव और आरजेडी की सरकार पर एक के बाद एक कई तीर चलाए उन्होंने कहा कि आज तेजस्वी जिस सड़क पर यात्रा कर रहे हैं, या पटना के मरीन ड्राइव पर डांस करते हैं, वह सब नीतीश कुमार का ही बनाया हुआ है. संजय झा ने कहा, नीतीश जी ने तो पूरा बिहार बदल दिया है और बिहार को बना दिया है. अब तेजस्वी इसमें क्या बदलाव करेंगे? बिहार फिर जंगलराज की तरफ नहीं लौटना चाहता है. झा ने अगले पांच वर्षों तक एनडीए की ही सरकार रहने का दावा करते हुए कहा, इस दौरान बिहार का कायाकल्प होगा.
You may also like
एशिया कप: भारत 21 रन से जीता, ओमान की हो रही तारीफ़
Amazon Great Indian Festival Sale: ग्राहकों की मौज, OnePlus 13s पर मिलेगी 7000 रुपए की बंपर छूट!
ब्लड प्रेशर को नजरअंदाज किया` तो तैयार रहिए हार्ट अटैक अंधापन और हड्डियों के टूटने जैसे अंजाम के लिए जानिए कैसे करें काबू
जन्म के दिन से जानिए` कैसी है आपकी पर्सनेलिटी दूसरों के राज भी जान सकते हैं आप
ACB Raid: रिश्वतखोरी में डूबे SDM और रीडर, 1.5 लाख की डील में 80 हजार लेते हुए ट्रैप