नई दिल्ली. दिल्ली धमाके के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानी CCS की अहम बैठक करने जा रहे हैं. इस हाई-लेवल मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल मौजूद रहेंगे. लाल किला कार ब्लास्ट मामले की जांच तेजी से की जा रही है. इसी बीच पीएम मोदी सीसीएस बैठक में धमाके की अब तक की जांच, सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
पीएम मोदी ने भूटान से लौटते ही एलएनजेपी अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया था. अब सीसीएस की बैठक से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि केंद्र सरकार इस आतंकी हमले की तह तक जाने और साजिशकर्ताओं को सख्त सजा दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंकने वाली है. सुरक्षा एजेंसियों को इस हमले के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की भी जांच का निर्देश दिया जा सकता है.
घायलों ने बताया दर्द
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एलएनजेपी अस्पताल में दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट में घायल लोगों से बात की. प्रधानमंत्री के जाने के बाद ब्लास्ट में घायल हुए शाहनवाज से न्यूज 18 इंडिया की रिपोर्टर से फोन पर जब बात हुई तब उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री यहां पर आए थे. सभी घायलों से मिले और अब हमें थोड़ी राहत है कि कोई तो हमारे साथ है. शाहनवाज ने बताया कि ब्लास्ट वाले दिन वह सवारी लेने के लिए अपनी गाड़ी लेकर निकले थे. तभी यह ब्लास्ट हुआ जिसमें उन्हें काफी ज्यादा चोट आई है और गाड़ी पूरी तरीके से जल चुकी है.
‘पीएम से मिलकर दर्द का एहसास कम होने लगा’
शाहनवाज ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सबसे बात की उनका हाल-चाल जाना और आश्वासन दिया कि अच्छा इलाज होगा और किसी तरीके की कोई कमी नहीं होगी. प्रधानमंत्री को अपने पास देखकर दर्द का एहसास भी अब काम हो गया है. यह कहना है एलएनजेपी अस्पताल में एडमिट दिल्ली ब्लास्ट के घायलों लोगों का. शाहनवाज के पैर में काफी ज्यादा चोट आई है और फिलहाल वह आईसीयू में एडमिट है.
You may also like

सिर्फ दो मैच खेलकर टीम इंडिया को जिताया वर्ल्ड कप... अब सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम, शेफाली वर्मा पर पैसों की बारिश

Namo Bharat Track: रेल की पटरियों के बीच बना बिजली घर! एनसीआरटीसी का 'सोलर ऑन ट्रैक' प्रोजेक्ट, जानें कहां से हुई शुरुआत

बिहार चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ, प्रदेश की जनता का आभार: विजय कुमार चौधरी

ऊंट ने मालिकˈ का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर﹒

लाल किले के पास हुए ब्लास्ट पर भड़के संत महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद




