बिहार के सहरसा से अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां 10 साल की एक बच्ची कोचिंग सेंटर से वापस घर लौट रही थी. तभी एक लड़का उसका पीछा करने लगा. उसने फिर सुनसान जगह पर लड़की की मांग में सिंदूर भर दिया. उसके बाद लड़की का हाथ खींचकर अपने साथ ले जाने लगा. कहने लगा- हमारी शादी हो चुकी है. अब ये मेरी बीवी है.
लड़की ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग वहां पहुंचे. लड़की के परिजन भी वहां आ पहुंचे. सभी ने मिलकर लड़के को पकड़ा. किसी ने इसकी जानकारी लड़के के माता पिता को भी दे दी. वो लोग भी वहां आ पहुंचे. खूब हंगामा हुआ. इस बीच लड़के के परिजनों ने लड़के को वहां से भगा दिया. मगर ये मामला थाने तक जा पहुंचा. लड़की के परिजनों ने लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मामला सदर थाना के वार्ड नंबर- 3 का है. यहां बुधवार को 10 साल की लड़की रोजाना की तरह कोचिंग सेंटर पढ़ने के लिए गई. जैसे ही वो वापस घर लौटने लगी, तभी रास्ते में एक लड़का उसका पीछा करने लगा. वो लड़की को छेड़ रहा था. कमेंटबाजी कर रहा था. लड़की उसे इग्नोर कर आगे की तरफ बढ़ रही थी. मगर जैसे ही सुनसान जगह आई, लड़के ने उसे रोका.
जबरन साथ ले जाने लगा
लड़की डर गई. तभी लड़के ने जेब से सिंदूर निकाला. उससे लड़की की मांग भर दी. फिर उसे जबरन साथ ले जाने लगा. लड़की उससे अपना हाथ छुड़वाने की कोशिश कर रही थी. मगर लड़के ने उसका हाथ नहीं छोड़ा. लड़की ने तब शोर मचाना शुरू कर दिया. लड़की का शोर सुनकर कई लोग वहां आ पहुंचे. उन्होंने लड़के से पूछा- ये क्या कर रहे हो? लड़का बोला- मैंने इससे शादी की है. अब ये मेरी पत्नी है. इसलिए इसे साथ ले जा रहा हूं.
लड़के को भगा दिया
लोगों ने तब लड़के को पकड़ लिया. तब तक लड़की के घर वाले भी वहां आ पहुंचे. थोड़ी ही देर बाद लड़के के घर वाले भी वहां आ गए. दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. इस बीच किसी ने लड़के को वहां से भगा दिया. हंगामा तब भी नहीं थमा. लड़की वाले थाने पहुंचे. उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी. लड़के के खिलाफ FIR दर्ज करवाई.
लड़की वालों की मांग
लड़की वाले बोले- लड़के वाले के खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना चाहिए. ऐसे उसने सरेआम हमारी बेटी को छेड़ा. उससे बदसलूकी की. अगर एक्शन न लिया तो वो लड़की को नुकसान भी पहुंचा सकता है. पुलिस ने कहा- हमने मामला दर्ज कर लिया है. इस केस में कार्रवाई जारी है.
You may also like
पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों की बैंड बजाई, अब भांगड़ा से लूटा दिल, अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह यूं नाचे
IND vs WI: बुमराह ने दागे बैक टू बैक दो यॉर्कर, सकपका गए कैरेबियाई बल्लेबाज, देखें वीडियो
Jokes: बीवी- मेरे पुराने कपड़े डोनेट करूँ क्या? पति- फेंक दे, क्या डोनेट करना... पढ़ें आगे
100 Years Of RSS: महात्मा गांधी, डॉ. अंबेडकर और लाल बहादुर शास्त्री के आरएसएस के बारे में क्या थे विचार?, भ्रांतियों को तोड़ते हैं ये ऐतिहासिक तथ्य
यूपी में मौसम का कहर: भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट!