Crocodile Farming in Thailand: थाईलैंड भारत का पड़ोसी देश है जो समुद्र से घिरा हुआ। क्या एक खूबसूरत देश है जहां बड़े पैमाने पर लोग घूमने जाते हैं। वैसे तो हमारे यहां गाय भैंस पाला जाता है और गाय का दूध बेचकर लोग पैसा कमाते हैं लेकिन थाईलैंड में मगरमच्छ की खेती की जाती है। आपको सुनकर थोड़ी हैरानी होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है।
यहां के लोग मगरमच्छ का खाल खून और उसका मांस बेचकर काफी अच्छी कमाई करते हैं। मगरमच्छ की खेती करने से थाईलैंड की अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है। थाईलैंड में बड़े पैमाने पर लोग मगरमच्छ पलते हैं और मगरमच्छ से अच्छी कमाई भी करते हैं।
थाईलैंड में मगरमच्छ पालन कोई नई बात नहीं है. यहां यह काम कई पीढ़ियों से हो रहा है। थाईलैंड में मगरमच्छ पालन और उसका पालन करना भी काफी फायदे का सौदा साबित हो रहा है। स्थानीय किसानों से लेकर बड़े व्यापारी तक इस उद्योग से जुड़े हुए हैं और खूब लाभ कमा रहे हैं।
थाईलैंड में मगरमच्छ के खल का काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिलता है। इससे बेल्ट और कई तरह की चीज बनाई जाती है जो की काफी महंगा मिलता है और विदेशी बाजार में भी इसको सप्लाई किया जाता है। बड़े पैमाने पर लोग यहां मगरमच्छ के मांस का सेवन भी करते हैं इसलिए यहां बड़े पैमाने पर मगरमच्छ का मांस दिखता है। टूरिस्ट भी मगरमच्छ का मांस खाना पसंद करते हैं। मगरमच्छ का मांस और खून अच्छी कीमत पर बिकता है यही वजह है कि छोटे-छोटे लोग भी इस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और खूब मगरमच्छ का मांस खाते हैं।
थाई सरकार ने मगरमच्छ पालन को नियमों के तहत वैध बनाया है. इसके लिए लाइसेंस प्रणाली लागू है और फार्म चलाने वालों को स्वास्थ्य व देखभाल से जुड़े निर्देश दिए जाते हैं. प्रशिक्षित कर्मचारी मगरमच्छों का खाना, सफाई और इलाज का ध्यान रखते हैं.
You may also like
थर्ड अंपायर ने आउट दे दिया पर मैदान छोड़ने को नहीं तैयार… फखर जमां तो रोने पर उतारू हो गए
Abhishek Sharma का कमबैक! दो ड्रॉप करने के बाद Saim Ayub को डाइविंग कैच से किया आउट; देखिए VIDEO
IRE vs ENG: इंग्लैंड ने तीसरे T20I में आयरलैंड को रौंदकर रचा इतिहास, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
GST कम होने के बाद भी, दुकानदार पुराने रेट पर सामान बेच रहा है? जानिए क्या करें!
विवादों को भूल, अब बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहीं दीपिका! किंग खान और अल्लू अर्जुन के साथ करेंगी धमाका