तारीख थी 8 अक्टूबर 2025 की. गुजरात के सूरत में एक शख्स ने अपने ही घर पर खून की होली खेली. वो भी सिर्फ एक सनक के चलते. उसे अपनी 20 साल की साली से शादी करनी थी. परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं. फिर भी उसका दिल अपनी साली पर आ गया था. वो उसे गंदे वीडियो भेजा करता. अश्लील मैसेज किया करता. उसे लगता था कि साली भी उससे शादी कर लेगी. मगर साली के दिल में उसके लिए प्यार नहीं था. वो उसे बस अपना जीजा ही मानती थी.
प्रयागराज साली अपने भाई की शादी की शॉपिंग के लिए सूरत आई थी. भाई और मां भी साथ थे. वो अपनी बड़ी बेटी के घर रुके थे. तभी 8 अक्टूबर के दिन जीजा ने अचानक से एक डिमांड सबके सामने रख दी. बोला- मैं साली से शादी करना चाहता हूं. यह सुनकर सभी सन्न रह गए. विवाद के बाद झगड़ा हुआ. जीजा का माथा ऐसा ठनका कि उसने साली और साले को मार डाला. वहीं, सास को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने फिर आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया. जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
3 बच्चों के पिता ने कर डाला डबल मर्डर
जानकारी के मुताबिक, उधना थानाक्षेत्र स्थित पटेल नगर इलाके के साईं जलाराम सोसायटी में संदीप घनश्याम गौड़ अपनी पत्नी वर्षा और तीन बच्चों के साथ रहता है. संदीप का साला निश्चय अशोक कश्यप अपनी बहन ममता कश्यप और मां शकुंतला देवी के साथ 4 अक्टूबर 2025 को प्रयागराज से सूरत में भाई की शादी के लिए कपड़ों की खरीदी के लिए आया था.
कश्यप परिवार को इसकी भनक नहीं थी कि शादी के लिए सूरत में कपड़ों की खरीदी उनके जीवन का अंत लेकर आएगी. बुधवार देर रात को साईं जलाराम सोसायटी के इसी घर में जब सभी लोग मौजूद थे तभी इस घर में रहने वाले संदीप गौर ने अपने साले और सास से अपनी साली के साथ दूसरी शादी करने की इच्छा जताई. बोला- मैं साली से शादी करना चाहता हूं.
साली ने कर दिया था शादी से इनकार
दामाद के मुंह से यह बात सुन सास भी सन्न रह गई. वो बोलीं- ये कैसी बातें कर रहे हो तुम? संदीप बोला- ममता अगर मेरी न हुई तो किसी की भी उसे नहीं होने दूंगा. बस फिर क्या था. साली भी बोली- मैं अपनी दीदी को धोखा नहीं दे सकती. मैं आपसे शादी नहीं करूंगी. इसी बात को लेकर परिवार में बहस छिड़ गई और विवाद में बदल गई. इसी दौरान संदीप गौर ने चाकू से अपने साले निश्चय कश्यप, साली ममता कश्यप और सास शकुंतला देवी के ऊपर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. संदीप के इस हमले में उसके साले और साली की मौके पर पर मौत हो गई. जबकि सास को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
अश्लील वीडियो भेजता था जीजा
आरोपी संदीप फरार था. पुलिस ने उसे उधना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. बाद में पुलिस ने जीजा साली के WhatsApp चैट को खंगाला तो वो भी हैरान रह गए. संदीप अक्सर अपनी साली को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता था. फिलहाल इस केस में जांच जारी है. देखना होगा कि आरोपी को क्या सजा मिलती है.
You may also like
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सपा विधायक नवाब जान के घर मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कर्नाटक : विधायक अरविंद बेलाड ने सिद्धारमैया सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
भारतीय शादियों में शाकाहारी मेनू का नया ट्रेंड: क्या है इसकी खासियत?
सुधीर चौधरी के व्यक्तित्व से जुड़ी किसी बात का सोशल मीडिया में इस्तेमाल पर हाई काेर्ट ने लगाई राेक