आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा, यहां की जमीनों को सरकार ने किसानों को मुआवजा देकर खरीदा था, जिसे अब मोदी जी अपने दोस्त अडानी को दे रहे हैं।
आम आदमी पार्टी ने BJP-NDA सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भागलपुर में सरकार ने 1 रुपये में 1050 एकड़ जमीन अडानी को दे दी है। आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा, यहां की जमीनों को सरकार ने किसानों को मुआवजा देकर खरीदा था, जिसे अब मोदी जी अपने दोस्त अडानी को दे रहे हैं। इसके अलावा, संजय सिंह ने दावा किया कि बंजर बताई गई जमीन पर करीब 10 लाख पेड़ लगे हैं, जिन्हें अब अडानी को काटने के लिए दे दिया गया है।
अडानी को 1 रुपये में 1050 एकड़ जमीन दे दीआप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, कल से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि भागलपुर में 800-800 मेगावाट के तीन पावर प्लांट लगाने के लिए 1 रुपये में 1050 एकड़ जमीन अडानी को दे दी गई है। संजय सिंह ने पीएम मोदी और भाजपा तंज कसते हुए कहा- चिंता मत करना मेरे भाई, तुमको एक रुपये में जमीन दे रहे हैं। अपना पावर प्लांट लगाओ और सात रुपये यूनिट के हिसाब से 25 साल तक सरकार तुमको जो भी बिजली का उत्पाद करोगे उसका पैसा देगी।
संजय सिंह ने मोदी को बताया अडानी का प्रधानमंत्री
जनता को कितने रुपये में मिलेगी। जनता को बिजली 11 रुपये में मिलेगी या 12 रुपये में मिलेगी, नहीं पता। जनता की जेब कटेगी तो कटेगी कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री जी के मित्र को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। संजय सिंह ने कहा, मोदी जी इंडिया के प्रधानमंत्री नहीं है, बल्कि अडानी के प्रधानमंत्री हैं।
सरकार ने किसानों से जमीन खरीदकर अडानी को दी2012-13 में बिहार की जेडीयू सरकार द्वारा जमीन को अधिगृहित करने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। ये प्रक्रिया शुरू की जाती है तो सरकार किसानों को मुआवजा देती है। यानी सरकार के खजाने से पैसा गया। सरकार ने आपका पैसा उठाकर किसानों को मुआवजा दिया और आपसे जमीन ले ली। इसके बाद सरकार ने 1050 एकड जमीन को एक रुपये में अडानी को दे दी गई।
बंजर जमीन पर 10 लाख पेड़ मौजूद हैंकागजों में कहा गया कि ये जमीन उपजाऊ नहीं है। जमीन को कागजों में 70 फीसदी बंजर दिखाया गया है। सांसद ने दावा करते हुए कहा, जिस जमीन को कागजों में बंजर बताया जा रहा है, वहां करीब 10 लाख पेड़ लगे हैं। वहां आम, लीची और मालदा आम जैसे पेड़ लगे हैं।
संजय सिंह ने कहा, मोदी सरकार ने एक पेड़ मां के नाम शुरू किया, लेकिन अब यहां दस लाख पेड़ काटे जा रहे हैं। तंज कसते हुए कहा, मां के नाम 10 लाख पेड़ अडानी को दे दिए और कहा, काट डालो सारे के सारे पेड़। अपना प्लांट खड़ा करो। अपनी कमाई करो। कोई मतलब नहीं है पर्यावरण से। आम, लीची जाता है तो जाए।
You may also like
एशिया कप में बांग्लादेश की शानदार जीत
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज नरीमन ने फिर उगला हिंदुओं के खिलाफ जहर, 'डिवाइन-बोवाइन' कहकर पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भी उठाई उँगली: कहा- ये संविधान का उल्लंघन!,
आयुर्वेद के अनुसार स्वस्थ जीवन के लिए किन चीजों को करें अलविदा?
मोदी ने तय कर लिया अपना उत्तराधिकारी..? PM की रेस से बाहर हुए CM योगी, सियासी गलियारों में आया भूचाल!,
पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का अद्भुत संयोग! क्या पितरों को विदाई देते समय लगेगा ग्रहण का साया?