कई बार आपने यह देखा होगा कि शराब पीने के बाद कुछ लोग इतने बेसुध हो जाते हैं कि उन्हें पता भी नहीं होता कि वह क्या कर रहे हैं. लेकिन जब उनकी आंख अगले दिन खुलती है तो उन्हें अपनी गलतियों का एहसास होता है. कुछ ऐसी ही एक घटना एक लड़की के साथ हुई, जब वह शराब पीने के बाद रात को सोई, लेकिन जब वह आधी रात को उठी तो उसने जो देखा वह कोई भी देखकर हैरान रह जाएगा.
आधी रात अचानक बिस्तर पर दिखा विशालकाय कुत्ता
एक लड़की रविवार की रात पार्टी में शराब पीकर घर आई और नशे में धुत होकर सो गई, लेकिन जब अचानक आधी रात उठी तो उसने अपने बिस्तर में एक अनजान विशालकाय कुत्ते को पाया.
लड़की को लगा कि वह भेड़िया है
‘द सन’ के खबर के मुताबिक, यह देखकर पहले तो वह दंग रह गई और उसे लगा कि यह भेड़िया है. लड़की को कुत्ता भी देर तक घूरने लगा, जिससे वह डर गई. इस घटना से लड़की बेहद ही घबरा गई, लेकिन उसने इसे अपने तरीके से हैंडल किया.
पार्टी करके आई लड़की नशे में थी धुत
28 साल की मिया फ्लिन (Mia Flynn) ने घर जाने से पहले रविवार रात एक दोस्त के घर पर शराब की तीन बोतलें पी डाली. उसके बाद बाद जब वह अपने घर पर जाकर सोई और आधी रात को उठी तो उसने देखा कि हस्की प्रजाति का अनजान विशालकाय कुत्ता उसी के बिस्तर पर बैठा हुआ था.
मोबाइल कैमरे में सबकुछ किया रिकॉर्ड
पहले तो मिया को लगा कि यह एक भेड़िया जैसा दिख रहा है, लेकिन बाद में उसे महसूस हुआ कि यह एक हस्की कुत्ता है. हालांकि इस दौरान कुत्ते ने कोई हमला नहीं किया और आराम से बिस्तर पर बैठा रहा. लड़की ने इस घटना के दौरान अपने मोबाइल कैमरे में सबकुछ रिकॉर्ड कर लिया.
You may also like
देसी दवा का बाप है ये छोटा सा हरा पत्ता 500 पारˈ पहुंचे शुगर को भी खून की बूंद-बूंद से लेगा निचोड़ ब्लड प्रेशर- कोलेस्ट्रॉल का भी मिटा देगा नामों-निशान
'सोने का अंडा देने वाली मुर्गी' बनी सवा 8 लाख की कार, दोगुनी करा दी कंपनी की सेल
मजेदार जोक्स: जब तुम हंसती हो तो मेरी जान निकल जाती है
जीतू राय : नेपाल में जन्म, इंडियन आर्मी में सेवा, शूटिंग में भारत को दिलाए गोल्ड
जब गरीब घर की लड़की को मिला अमीर दूल्हा शादी बाद पहुंचीˈ ससुराल नजारा देख ससुर से बोली- ये तो