कैथल/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कश्यप को अपने हाथों से जूते पहनाए। बता दें कि रामपाल ने 14 साल पहले यह कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं और वो उनसे खुद नहीं मिल लेते हैं, तब तक वो जूते नहीं पहनेंगे। इस दौरान वह करीब 14 साल तक नंगे पांव रहे।
Next Story
मोदी से मिलने के लिए 14 साल तक नंगे पांव रहने वाले रामपाल से मिले पीएम, अपने हाथों से पहनाया जूता..
Send Push