कोरबा। : दूसरे मौसम की अपेक्षा ठंड के मौसम में टमाटर की कीमतें काफी नीचे आ गई हैं और यह लोगों की पहुंच में है। फिर भी लोग टमाटर की रक्षा चूहों से करने को लेकर गंभीर हैं। हद तो तब हो गई जब कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में एक व्यक्ति ने टमाटर में रेट किलर नाम की जहरीली दवाई इंजेक्ट कर दी। पत्नी ने इन्हीं टमाटर की चटनी बनाकर खाई और वह मौत के आगोश में समा गई।
कहा जाता है कि मौत को लेकर किसी प्रकार के कारण नहीं होते और वह कहीं भी, कभी भी दबे पांव चली जाती हैं। वह भी इतनी जल्द की किसी को संभलने का मौका नहीं मिलता और जिंदगी का अस्तित्व समाप्त हो जाता है। कटघोरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंजरा गांव में कार्तिक राम की 25 वर्षीय पत्नी बसंती की मौत कुछ इसी अंदाज में हुई। उसकी मौत का कारण बनी टमाटर की चटनी। अपने घर पर रखें टमाटर को चूहों से बचाने के लिए पति कार्तिक राम के द्वारा क्या इंतजाम किया गया है इस बारे में पत्नी अनजान थी। उसे बिल्कुल नहीं मालूम था कि जिस टमाटर की चटनी बनाकर वह खा रही है उसके भीतर रेट किलर इंजेक्ट किया गया है। चटनी खाने के कुछ देर के बाद ही बसंती की हालत खराब हो गई। पति ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई खास नतीजा नहीं आने पर उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा के लिए रेफर किया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस के पास इसी तरह की जानकारी सामने आई है कि महिला की मौत चूहा मारने वाली दवा का उपयोग टमाटर मैं किए जाने से हुई है।
8 वर्ष पहले विवाहित बसंती की मृत्यु होने से उसके दो बच्चों के सर से मां का साया उठ गया है। अब उनके संरक्षण की जिम्मेदारी पति और अन्य परिजनों पर आ गई हैं। बिंझरा गांव में हुई इस घटना ने लोगों को दुखी किया है और सबक भी दिया है। आगे इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए जरूर इस बात की है कि अगर कोई अपने घर में खाने-पीने की चीजों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम भरा कदम उठाने जा रहे हैं तो इस बारे में घर के लोगों को पूरी जानकारी हो ताकि अनहोनी से बचा जा सके।
You may also like
Motorola Solutions Unveils AI-Powered SVX Device to Revolutionize Emergency Response
छत पर था भतीजा, पीछे-पीछे पहुंची चाची, फुसलाकर ले गई अपने कमरे में, औ र फिर ι
आज का मौसम 22 अप्रैल 2025: दिल्ली में तापमान पहुंचा 40 पार, यूपी-उत्तराखंड समेत देश के इन हिस्सों में बारिश के आसार, पढ़िए वेदर अपडेट
गजब टोपीबाज!! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना ι
NDA के ये दो नवरत्न बिहार चुनाव में खड़ी न कर दें मुसीबत, क्योंकि इस बार नीतीश नाराज हुए तो...