Tulsi Plant: तुलसी के पास कार्तिक माह में जरूर रखनी चाहिए ये चीजें, खूब आएगा पैसा! इस साल कार्तिक मास 8 अक्टूबर 2025 से शुरू होने जा रहा है. यह महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है. अगर आप इस महीने में विष्णुप्रिया तुलसी के पास कुछ चीजें रखते हैं, तो इससे आपको श्रीहरि की कृपा प्राप्त होगी और धन लाभ के योग बनेंगे.
कार्तिक मास जगत के पालहार भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस महीने में विष्णु जी और तुलसी माता की पूजा की जाती है. यह महीना चातुर्मास का अंतिम मास भी होता है, क्योंकि इसमें श्रीहरि निद्रा योग से जागते हैं.
हिंदू धर्म में तुलसी को विष्णुप्रिया कहा गया है. अगर कार्तिक मास में तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं और कुछ शुभ चीजें तुलसी के पास रखते हैं, तो आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कार्तिक मास में तुलसी के पास क्या रखने से धन प्राप्ति होती है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शालिग्राम भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. ऐसे में कार्तिक मास में तुलसी के पास शालिग्राम जरूर रखना चाहिए. तुलसी के पास शालिग्राम रखना अत्यंत शुभ माना जाता है, जिससे घर में धन-धान्य का वास होता है और लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है.
हल्दी को धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पवित्र और सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. तुलसी के पौधे के पास हल्दी की गांठ रखने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, जिससे परिवार में खुशहाली आती है और धन लाभ के योग बनने लगते हैं. ऐसे में कार्तिक मास में तुलसी के पास हल्दी जरूर रखें.
कार्तिक मास में तुलसी पूजन का विशेष महत्व माना गया है. इस महीने में रोजाना पूजा के बाद तुलसी के पास घी का दीपक जलाना बहुत शुभ होता है. तुलसी के पास घी का दीपक जलाने से धन की देवी लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं और विष्णु जी की कृपा भी घर पर बनी रहती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार, गोमती चक्र देवी लक्ष्मी और विष्णु जी का प्रतीक होता है, जो कि गोमती नदी से प्राप्त होता है. कार्तिक मास में तुलसी के पास गोमती चक्र रखने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है और धन लाभ के योग भी बनते हैं. साथ ही, परिवार के सदस्य भी तरक्की करते हैं.
तुलसी के पवित्र स्थान के पास झाड़ू, कूड़ेदान, शमी का पौधा और जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. इन चीजों को तुलसी के पास रखना अपशगुन माना जाता है, जिससे लक्ष्मी जी रुष्ट हो सकती हैं और घर में कंगाली आ सकती है.
You may also like
Valmiki Jayanti School Holiday: वाल्मीकि जयंती की छुट्टी है या नहीं? 7 अक्टूबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल
Cough Syrup Controversy: गहलोत ने मानी लापरवाही बोले- गलती हमारी सरकार से हुई, लेकिन जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा
35 सालों से पेट में था बच्चा,` मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
सिनेजीवन: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका और गुरु रंधावा का नया गाना 'पैन इंडिया' रिलीज, 'पार्टी एंथम' ने मचाई धूम
आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : हो गया साफ! बिहार चुनाव में इन मुद्दों पर जनता करेगी वोटिंग