जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक-युवती शादी के लिए जबलपुर जिला न्यायालय पहुंचे थे।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के रहने वाले तालिब और पूजा दोनों घर से भागकर सोशल मीडिया के जरिए जबलपुर के वकील दीपक पटेल से संपर्क किया और शादी कराए जाने की व्यवस्था के बाद वे जिला न्यायालय पहुंचे। युवक-युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर के थाने में दर्ज होने के कारण पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया।
शादी की सूचना लगते ही लव जिहाद का आरोप लेकर कुछ हिन्दू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर वापस भेज दिया। ओमती थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना के आधार पर हमने युवक और युवती को कस्टडी में लिया और मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी है। मुजफ्फरनगर पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

पीछे हटेंगे टैंक और बड़े हथियार, गलवान में फिर पेट्रोलिंग? LAC को लेकर चीन से कोर कमांडर स्तर की मीटिंग

फास्टैग यूजर्स अलर्ट: KYV नहीं किया तो टोल पर दोगुना पैसा कटेगा, आज ही चेक करें!

प्रधानमंत्री मोदी 30 और 31 अक्टूबर को गुजरात और दिल्ली के दौरे पर विभिन्न परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

Monthly Income Scheme में 5 लाख निवेश करने पर कितनी होगी हर महीने की कमाई, जानें डिटेल्स

RRB JE recruitment: 2569 पदों पर 31 अक्टूबर से शुरू होने जा रही आवेदन प्रक्रिया, चेक करें डिटेल्स





