Himachali Khabar
मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। वीरवार को हरियाणा में कई जगह पर बूंदाबांदी हुई। बारिश से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है, जो आने वाले 4-5 दिनों तक जारी रहेगी। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज शुक्रवार यानी 9 मई 2025 को बरसात होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा देश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 11 मई तक बारिश हो सकती है। पंजाब और हरियाणा में 10 और 11 मई को बरसात की संभावना है।
आंधी चलने की संभावना
इसी के साथ ही उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज ओलावृष्टि, तेज गर्जन के साथ तेज बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि कुछ जिलों के लिए आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में आंधी-बरसात का अलर्ट
मौसम में मई को एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी तक पूरे राजस्थान पर है। मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 4 दिन तक प्रदेश का मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। कहीं भी तेज धूप या लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 22 जिलों में आंधी और बरसात आने वाली है।
You may also like
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
मां ने किया बेटी का अंतिम संस्कार, 3 साल बाद जिंदा मिली बेटी, गोद में साल का बच्चा भी था ˠ
राजस्थान में मंजूर हुए 2 नए फोरलेन हाईवे, केंद्र सरकार की तरफ से राशि जारी
चीन में कुंवारे लड़कों के यूरिन से बनी डिश: वर्जिन ऐग
दिल्ली के छात्रों ने 120 रुपए में बनाया किफायती एयर प्यूरीफायर