आगरा में हाल ही में हुई बिलाल की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान फरमान के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए SN मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है. आरोपी फरमान की प्रेमिका ने ही बिलाल की हत्या करवाई थी.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले थाना ताजगंज क्षेत्र में चौपाटी के पास एक शव मिला था. शव की पहचान बिलाल के रूप में हुई, जो ऑटो चलाता था. हत्या की जांच के लिए 4 से 5 टीमें बनाई गई थीं. देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी आमिर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बुआ के बेटे के साथ बिलाल से भी था प्रेम संबंधपुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि उसके दोस्त फरमान के प्रेम संबंध अपनी बुआ की बेटी ईशा से थे. ईशा के प्रेम संबंध फरमान के अलावा ऑटो चालक बिलाल से भी थे. जब फरमान को इस बारे में पता चला, तो उसने ईशा से बात की. ईशा ने बताया कि बिलाल उसे तंग कर रहा है और शादी का दबाव बना रहा है. इसके बाद ईशा ने अपने पूर्व प्रेमी फरमान के साथ मिलकर बिलाल की हत्या की साजिश रची. इस हत्याकांड में फरमान के दोस्त आमिर ने भी साथ दिया.
ईशा ने बिलाल का फोन नंबर, ऑटो नंबर और फोटो फरमान को दे दिया. इसके बाद फरमान और आमिर ने बिलाल से दोस्ती की. फिर 20 जून को बिलाल को शराब पार्टी के बहाने बुलाया. फरमान, आमिर और बिलाल ने शराब पी, इसके बाद पहले बिलाल के सिर पर वार किया, फिर उसके हाथ की नसें काटीं और गला भी काट दिया. इसके बाद वे फरार हो गए.
आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया अरेस्टमामले में पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आमिर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने फरमान के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई छुरी, तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. अब पुलिस तीसरी आरोपी ईशा की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है.
You may also like

India Pakistan War: आंख के बदले आंख... पाकिस्तानी न्यूक्लियर कमांड के जनरल ने धमकाया, बोले- भारत का हिंदुत्व राष्ट्रवाद बड़ा खतरा

दिल्ली में हिस्ट्रीशीटर समेत तीन झपटमार गिरफ्तार, दो कारतूस, एक कार समेत नकदी बरामद

1969 का 'एलओ' संदेश था इंटरनेट की ओर बढ़ा पहला कदम, इसने दुनिया बदल दी

डिस्लेक्सिया कोई कमी नहीं, बल्कि ज्ञान व्यक्त करने का अलग तरीका: शिक्षा सचिव संजय कुमार

'बर्बाद कर देंगे....' तालिबान की कड़ी चेतावनी के बाद पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी, क्या शुरू हो सकती है नयी जंग ?





