शादियां तो आपने बहुत देखी होगी, लेकिन अब एक ऐसी शादी चर्चा में है। जिसके बारें में सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आख़िर यह कैसी शादी? आपने कई शादियां देखी होगी। जिसमें दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के घर पहुँचता है, लेकिन किसी कारणवश दुल्हन के परिजन बारात को वापस लौटा देते हैं। वहीं कुछ शादी ऐसी भी देखी-सुनी होगी जिसमें दहेज़ की वज़ह से बारात लौटा दी जाती। ऐसी शादी के बारे में भी सुना जरूर होगा कि लड़के से दुल्हन कुछ सवाल पूछती है और जब दूल्हा उसका जवाब नही दे पाता तो दुल्हन शादी करने से मना बोल जाती है।
इन सबसे इतर उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले से एक अजीबोगरीब मामला निकलकर सामने आया है। जी हां कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सिरांव में दुल्हन के घर दो दूल्हे बारात लेकर पहुंच गए(One Bride Two Baarats)। पहले पहुंची बारात के दूल्हे के साथ दुल्हन की वरमाला हुई तो दूसरी बारात के दूल्हे के साथ दुल्हन ने सात फेरे लिए। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामले में लड़की के पिता और चाचा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस अजीबोगरीब शादी में मालूम हो कि पहली बारात थाना अवागढ़ के गांव नरौरा से आई तो वहीं दूसरी बारात थाना मिरहची के गांव जिन्हैरा से पहुंच गई। जिसके बाद हर कोई चौंक गया कि ये क्या चल रहा है। बताया जा रहा है कि पहली बारात लेकर आए दूल्हे से दुल्हन की जयमाला की रस्म भी हो गई, लेकिन बाद में दुल्हन के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया, जिसके बाद दूसरी बारात लेकर पहुंचे दूल्हे के साथ दुल्हन की शादी कर दी गई। बता दें कि इस अजीबोगरीब शादी में पहले दूल्हे के साथ जयमाला के बाद दुल्हन ने पहले दूल्हे की उम्र ज्यादा बताते हुए उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया और दूसरे दूल्हे के साथ 7 फेरे लेकर शादी कर ली। वह दूसरे दूल्हे के साथ ही विदा हुई।
जिले के ही दो अलग थाना क्षेत्रों से आई थी बारात…
गौरतलब हो इस अनोखी शादी में दोनों दूल्हे एटा जिले से ही दुलहन के घर बारात लेकर गए थे। एक बारात मिरहची थाना क्षेत्र के गांव जिन्हेंरा से आई थी, वहीं दूसरे दूल्हे की बारात अवागढ़ थाना क्षेत्र के नरौरा गांव से पहुंची थी। बारात लेकर पहुंचा पहला दूल्हा पक्ष अवागढ़ थाना क्षेत्र से पहुंचा था।
वही इसी मामले में पहले दूल्हे के परिजन ने शादी के पंडाल में जमकर हंगामा काटा और स्थानीय पुलिस से दुल्हन के पिता पर अपनी बेटी की शादी का झांसा देकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए शादी न करने की शिकायत कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया।
You may also like
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए रोहित और विराट का चयन तय, गिल को आराम मिला तो कौन लेगा उनकी जगह?
100 रोटी 6 देसी मुर्गे 10 लीटर` दूध अकेले चट कर जाता था ये पहलवान आज तक नहीं हारी एक भी लड़ाई
नोएडा: रेरा ने बिल्डर के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, फर्जी आदेश के आधार पर लोन लेने की कोशिश, एफआईआर दर्ज
गोवा: पोंजी स्कीम मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, 2 फ्लैट और 61.53 लाख रुपए की एफडी जब्त की
खंडवा सड़क हादसा : जीतू पटवारी की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, एक करोड़ सहायता राशि की मांग