Premanand Maharaj News: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की ओर से 4 अक्टूबर को एक नोटिस जारी किया गया था। इसमें भक्तों से अपील की गई थी कि महाराज के अस्वस्थ होने के कारण, वे अनिश्चित काल तक रात्रिकालीन भ्रमण पर नहीं जाएंगे, इसलिए भक्त दर्शन के लिए सड़क पर खड़े न हों।
इस नोटिस के दो दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें महाराज की तबीयत बेहद खराब बताई गई थी और कहा गया था कि वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनका रोज़ाना डायलिसिस हो रहा है। हद तो तब हो गई जब सोशल मीडिया पर लोग प्रेमानंद महाराज के निधन से जुड़ी ख़बरें शेयर करने लगे।
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
प्रेमानंद महाराज के निधन की ख़बर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। फेसबुक और एक्स से लेकर इंस्टाग्राम तक यह बात तेजी से फैल गई। फेसबुक पर सुनील पंडित नाम के यूजर ने लिखा, ‘अत्यंत दुखद प्रेमानंद महाराज जी ब्रह्मलीन हुए। इसके बाद प्रेमानंद महाराज के समर्थक भावुक होने लगे।
यह आग सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स तक पहुंची तो यूजर पोस्ट कर के यह पूछने लगे कि प्रेमानंद महाराज से जुड़ी खबर सच है क्या? @annushreex नाम की यूजर ने लिखा कि क्या प्रेमानंद महाराज जी की खबर सही है? इस दौरान कई पोस्ट इन खबरों का खंडन करती हुई भी दिखाई दीं।
अंतत: पुलिस ने संभाला मोर्चा
जब प्रेमानंद महाराज के निधन से जुड़ी बातें तेजी से फैलने लगी तो पुलिस ने मोर्चा संभाला। मथुरा पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए इन खबरों का खंडन किया। पोस्ट में लिखा कि अवगत कराना हैं कि परम पूज्य संत प्रेमानंद महाराज जी पूर्णत: स्वस्थ हैं।
इसके साथ ही मथुरा पुलिस ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को विनम्रता के साथ चेतावनी भी दी। पोस्ट में मथुरा पुलिस ने आगे लिखा कि कृपया झूठी व निराधार अफवाह न फैलायें अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस की इस पोस्ट के सामने आने के बाद फेसबुक पोस्ट करने वाले सुनील पंडित ने पोस्ट को एडिट कर माफी मांग ली है।
आपको बता दें कि स्वामी प्रेमानंद महाराज पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। जब भक्तगण अफवाहों से परेशान थे, तो संत प्रेमानंद महाराज ने बुधवार को सफाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट भजन मार्ग पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे तीन दिनों से निजी चर्चा कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि कलियुग के प्रभाव में झूठ का बोलबाला बढ़ गया है।
You may also like
बिहार में बेहतर सरकार बनाना और सुशासन लाना एनडीए का संकल्प : विजय कुमार सिन्हा
विश्व कप की पहली जीत 'बेहद सुखद': सोफी डिवाइन
यूपी : 'विकसित यूपी 2047' महाभियान को मिले 35.5 लाख सुझाव, कृषि-शिक्षा-ग्रामीण विकास बने प्रमुख मुद्दे
गोविंदा और संजय दत्त के बीच फिल्म सेट पर हुई अनबन का किस्सा
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखी है : मनोज सिन्हा