सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर से चौंकानें वाला मामला सामने आया है। जहां तीन बेटियों ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। श्मशान में मौजूद लोगों की ये दृश्य देखकर आंखें नम हो गई। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । बताया जा रहा है कि उज्जैन जाते वक्त हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, जनता कॉलोनी के निवासी सुशील शिवहरे का शनिवार को सड़क हादसे में निधन हो गया था। वह गल्ला मंडी में व्यापारी थे। हर महीने वह उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने जाते थे। इसी दौरान शनिवार को उज्जैन जाते वक्त हादसा हो गया। जिसमें उनकी मौत हो गई। पिता ने कभी नहीं किया भेदभाव
सुशील शिवहरे की तीन बेटियां हैं, उनका कोई बेटा नहीं था। उन्होंने अपनी बेटियों को बेटे की तरह ही पाला था। बेटियों ने हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पिता का अंतिम संस्कार किया। बेटियों ने बताया कि पापा ने कभी बेटे और बेटियों में भेदभाव नहीं किया। हमने बेटे और बेटी दोनों का फर्ज निभाने का फैसला लिया। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार में मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।
You may also like
India-UK FTA: शराब, चॉकलेट, बिस्कुट…, मुक्त व्यापार से सस्ती होंगी ये चीजें; दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ?
बीकानेर में ज्वेलरी शॉप में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन की मौत
रोहित शर्मा ने की टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, इंस्टाग्राम हैंडल पर दी जानकारी...
Operation Sindoor: निवेशकों के लिए अहम खबर, ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर शेयर बाजार को लेकर बड़ा फैसला
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन होगा अगला टेस्ट कप्तान