उत्तर प्रदेश से एक बड़ी सनसनीखेज़ घटना सामने आ रही है। यहां की राजधानी में अपने ही घर में लोग सुरक्षित नहीं हैं। पता नहीं कब कौन आप पर नज़र रख रहा हो। आपके घर में हो सकता है कोई छेद हो और आपको जानकारी भी न हो। ये सुराख आपकी कमाई और सारी इज़्ज़त एक पल में नीलाम कर सकता है।
यहां एक पति-पत्नी अब थाने के चक्कर में लगे हुए हैं। आइए बताते हैं पूरा मामला…
छह करोड़ रुपये की रंगदारीयहां एक दंपत्ति के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिससे उनकी रातों की नींद और दिन का चैन छिन गया। रात करीब 11 बजे पति-पत्नी के पास अनजान नंबर से मैसेज आया। जैसे ही मैसेज खोला तो दंपत्ति की आंखें चकरा गईं। मैसेज में एक वीडियो भेजकर 6 करोड़ रुपये मांगे गए थे।
फॉल्स सीलिंग में दिखा सुराखदरअसल, इस वीडियो में पति-पत्नी बाथरूम में नहाते हुए दिख रहे थे। ये वीडियो उनके घर के बाथरूम का ही था। जैसे ही वीडियो खोला तो दंपत्ति भागकर बाथरूम चेक करने गए। जांच करने पर बाथरूम की फॉल्स सीलिंग में एक सुराख मिला। अज्ञात युवक दंपत्ति को लगातार फोन करके परेशान कर रहा है। उसने मैसेज में छह करोड़ रुपये की मांग की है।
बर्बाद करने की धमकीपरेशान दंपत्ति पुलिस से मदद मांगने पहुंचा। दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि किसी ने बाथरूम में छिपे कैमरे से उनका नहाते हुए वीडियो बना लिया है। अगर पैसे नहीं दिए तो बर्बाद करने की धमकी दी गई है। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, अज्ञात युवक का कुछ पता नहीं लग सका है।
You may also like
मणिपुर में दो उग्रवादी और हथियार तस्कर गिरफ्तार, आईईडी बनाने का सामान बरामद
India Post Office Scheme- पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक बार करें 4.5 लाख निवेश और 5 साल बाद मिलेगा 1.6 लाख ब्याज, जानिए इस स्कीम के बारे में
लद्दाख में हिंसा: केंद्र ने सोनम वांगचुक को ज़िम्मेदार ठहराया, कहा- जेन ज़ी का ज़िक्र कर भड़काया
CDS General Anil Chauhan On 1962 War : 1962 के युद्ध में अगर भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल किया होता तो…सीडीएस जनरल अनिल चौहान का बड़ा दावा
PM Surya Ghar Yojana- पीएम सूर्य घर योजना में नया मीटर लगाना जरूरी हैं क्या, आइए देखते हैं नियम क्या कहता हैं