Budh Guru Kendra Drishti Yog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति और उनके आपसी संबंध को बहुत महत्व दिया जाता है. जब भी गुरु (बृहस्पति) और बुध ग्रह केंद्र भावों से एक-दूसरे को दृष्टि देते हैं, तो इसे केंद्र दृष्टि योग कहा जाता है. यह योग बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है. इस बार दशहरा के दिन यह खास योग बन रहा है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग होगा. हालांकि, पांच राशियां ऐसी हैं जिनके लिए यह समय बेहद सौभाग्यशाली सिद्ध होने वाला है.
क्या है बुध-गुरु केंद्र दृष्टि योग?
गुरु को ज्ञान, धर्म और समृद्धि का कारक माना जाता है, वहीं बुध बुद्धि, संवाद और व्यापार का प्रतिनिधि है. जब ये दोनों ग्रह केंद्र में आकर एक-दूसरे को दृष्टि देते हैं, तो व्यक्ति के जीवन में ज्ञान, धन और सफलता का संगम होता है. यह योग आत्मविश्वास और कार्यक्षमता को भी कई गुना बढ़ा देता है.
मेष राशि
बुध-गुरु केंद्र दृष्टि योग के प्रभाव से मेष राशि के जातकों को करियर में नए अवसर मिलेंगे. लंबे समय से रुके कार्य पूरे होंगे और नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी. समाज में मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी संभव है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों की वाणी और बुद्धि में निखार आएगा. नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग हैं. यदि आप शिक्षा, लेखन, वाणी या कंसल्टेंसी से जुड़े हैं तो यह समय विशेष रूप से लाभकारी रहेगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के लिए यह योग आर्थिक और पेशेवर दृष्टि से शुभ है. आपके निर्णय दूरगामी लाभ देंगे. व्यापारियों को मुनाफा और विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने की संभावना है.
धनु राशि
धनु राशि वाले इस समय अध्यात्म और उच्च शिक्षा की ओर आकर्षित होंगे. धार्मिक कार्यों में भागीदारी बढ़ेगी और विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं. करियर में भी नए रास्ते खुल सकते हैं.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह समय कला, संगीत और रचनात्मक कार्यों में उन्नति का है. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति रहेगी और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. यह योग आत्मविश्वास को भी मजबूत करेगा.
You may also like
करवा चौथ पर पत्नी को देना है सबसे खास तोहफा? ये स्मार्ट गैजेट्स हैं परफेक्ट ऑप्शन
विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर उठी एकजुटता की आवाज, हर बच्चे को बराबरी का हक
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजिंदर गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया
पहली करवाचौथ से पहले नवविवाहिता पर टूटा कहर, सपने में भी ना सोचा था…!
मंडप में सांवली लड़की देख लड़के ने` तोड़ी शादी. किस्मत ऐसी पलटी की लड़की के आगे गिड़गिड़ाया लड़का