अगली ख़बर
Newszop

कैसी होगी किआ की पहली हाइब्रिड कार? Toyota-Suzukiको मिलेगी टक्कर

Send Push

दक्षिण कोरियाई कार कंपनी Kia भारत में अगले 18 महीनों के भीतर एक नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कदम सरकार की नई उत्सर्जन नीति (emission policy) के हिसाब से है, जिसमें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ-साथ ट्रांज़िशनल टेक्नोलॉजी यानी हाइब्रिड जैसी गाड़ियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

दो नई हाइब्रिड SUVs आएंगी

जानकारी के मुताबिक, किआ की पहली कॉम्पैक्ट SUV (चार मीटर से छोटी) के अलावा एक बड़ी हाइब्रिड SUV भी आने वाली है. हालांकि लॉन्च की टाइमलाइन अभी तय नहीं है और आगे इसमें बदलाव हो सकता है.

पहली बार हाइब्रिड सेगमेंट में कदम

भारत में अब तक Toyota और Suzuki जैसी जापानी कंपनियां ही हाइब्रिड कारें बेच रही हैं, वो भी बड़े मॉडल्स में. भारतीय कंपनियां ज्यादातर सीधे इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर निवेश कर रही हैं. ऐसे में Kia के लिए कॉम्पैक्ट हाइब्रिड लाना एक बड़ा कदम माना जा रहा है. यह कंपनी का भारत में पहली बार हाइब्रिड सेगमेंट में उतरना होगा.

नई रणनीति के पीछे वजह

भारत की ड्राफ्ट एमिशन पॉलिसी ने पिछले हफ्ते साफ कर दिया कि अब फोकस सिर्फ EV पर नहीं रहेगा, बल्कि हाइब्रिड और दूसरे मल्टी-फ्यूल ऑप्शन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. Kia की यह प्लानिंग इसी रणनीति के अनुरूप है.

कॉम्पैक्ट हाइब्रिड से बढ़ेगी डिमांड

भारत जैसे देश में जहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर अभी भी कमजोर है और कीमत भी बड़ा फैक्टर है, वहां हाइब्रिड कारें लोगों के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल ऑप्शन बन सकती हैं. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में अब तक कोई हाइब्रिड मौजूद नहीं है, इसी वजह से देश में इस तकनीक की हिस्सेदारी सिर्फ 2.5% है, जबकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की हिस्सेदारी इससे दोगुनी है.

किआ के लिए क्यों जरूरी?

किआ के पास फिलहाल कोई मास-मार्केट EV नहीं है. कंपनी की बिक्री मुख्य रूप से डीज़ल और पेट्रोल मॉडल जैसे Seltos और Sonet पर निर्भर है. किआ इंडिया फिलहाल लोकल स्तर पर बनी Carens Clavis EV और इम्पोर्टेड EV6 बेच रही है. ऐसे में कॉम्पैक्ट हाइब्रिड SUV कंपनी के लिए बाजार में पकड़ मजबूत करने का बड़ा मौका हो सकता है.

Hyundai भी लाईगी हाइब्रिड

गौरतलब है कि Kia की पेरेंट कंपनी Hyundai Motor ने भी इस साल ऐलान किया था कि वह भारत में हाइब्रिड गाड़ी लॉन्च करेगी. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 26 नए मॉडल लॉन्च करना है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें