Tata Nexon भारतीय कार निर्माता टाटा मोटर्स की एक पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV है. यह बिक्री के मामले में भी अहम योगदान देती है. टाटा नेक्सॉन को पहली बार सितंबर 2017 में भारत में लॉन्च किया गया था. यह टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट SUV थी और इसने भारतीय बाजार में आते ही बहुत तेजी से लोकप्रियता हासिल कर ली.
टाटा नेक्सॉन भारत की इकलौती कार है, जो पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में आती है. कुल मिलाकर नेक्सॉन में 4 पावरट्रेन के ऑप्शन मिल जाते हैं. यह खूबी टाटा नेक्सॉन को पूरी तरह अलग बनाती है, जो इंडिया में आने वाली बाकी गाड़ियों में नहीं है. भारत में इसका मुकाबला मारुती ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा 3X0 जैसी गाड़ियों से होता है.
Tata Nexon Petrolनेक्सॉन पेट्रोल कुल 21 मॉडलों में आती है. जिसमें इसका बेस मॉडल भी शामिल है. टाटा नेक्सॉन पेट्रोल की कीमत करीब 7.32 लाख रुपए से शुरू होती है और 13.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है. इस मॉडल में टाटा नेक्सॉन में 1199 cc का इंजन है, जिसे 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन कहते हैं. यह तीन-सिलेंडर वाला है. यह इंजन 118 bhp की ताकत और 170 nm का टॉर्क पैदा करता है. टाटा नेक्सॉन के पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज लगभग 17.01 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) से 17.44 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) तक है, जो अलग-अलग मैनुअल और ऑटोमैटिक मॉडल पर निर्भर करता है.
Tata Nexon CNGटाटा नेक्सॉन के 10 मॉडलों में CNG का ऑप्शन मिलता है. CNG मॉडल में भी 1199 सीसी का इंजन लगा है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. यह 1199 सीसी इंजन 5000 आरपीएम पर 99 बीएचपी की पावर और 2000-3000 आरपीएम पर 170 एनएम का टॉर्क देता है. टाटा नेक्सॉन CNG का माइलेज 17.44 किमी/किलोग्राम है. हाईवे पर यह लगभग 18-19 किमी/किलोग्राम तक पहुंच सकता है. CNG मॉडल की कीमत 8.23 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 13.26 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है.
Tata Nexon Diesel
टाटा नेक्सॉन के 18 मॉडलों में डीजल का ऑप्शन है. इन मॉडलों की कीमत करीब 9 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होती है और 14.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक जाती है. डीजल मॉडल में ज्यादा पावरफुल 1497 सीसी का इंजन मिल जाता है. यह 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मैनुअल या ऑटोमेटेड मैनुअल (AMT) ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. टाटा नेक्सॉन डीजल का माइलेज ट्रांसमिशन के हिसाब से अलग-अलग होता है, मैनुअल ट्रांसमिशन ARAI प्रमाणित 23.23 किमी/लीटर तक और ऑटोमैटिक (AMT) वेरिएंट 24.08 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
Tata Nexon EVनेक्सॉन ईवी दो मॉडलों में एक नेक्सन ईवी और दूसरा नेक्सॉन ईवी मैक्स है. टाटा नेक्सन ईवी की शुरुआती कीमत ₹12.49 लाख है और टॉप मॉडल की कीमत ₹17.49 लाख तक जाती है. नेक्सॉन ईवी 13 वेरिएंट में उपलब्ध है. टाटा नेक्सॉन ईवी के 45 kWh बैटरी वेरिएंट की ARAI के अनुसार 489 किलोमीटर तक की रेंज है, जबकि वास्तविक रेंज 350-370 किलोमीटर के आसपास है. इसका एक मीडियम रेंज वर्जन भी है जिसकी ARAI रेंज 325 किलोमीटर बताई गई है. टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होकर 20.04 लाख रुपये तक जाती है.
You may also like
जामनगर को मिली सौराष्ट्र की सबसे लंबी सौगात, 3.5 किलोमीटर का फ्लाईओवर बनकर तैयार
हरियाणा पुलिस अधिकारी आत्महत्या मामला : 'वसीयत' और 'अंतिम नोट' बरामद (लीड-1)
पृथ्वी शॉ फिर विवादों में, मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े
Zomato के पुराने बिल ने दी यादें, 2015 में पनीर मलाई टिक्का था सस्ता
महिला को डिजिटल अरेस्ट करके 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक साइबर अपराधी गिरफ्तार