Amjad Khan: हिंदी सिनेमा में अगर किसी विलेन की बात की जाए तो जेहन में सबसे पहला नाम गब्बर सिंह का ही आता है। आज भले ही एक्टर हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन उन्हें विलेन के रूप में आज भी याद किया जाता है। यूं तो अमजद खान (Amjad Khan) यानी गब्बर ने फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल किए, लेकिन उनका सबसे फेमस रोल शोले फिल्म में गब्बर का था।
आज हम इस आर्टिकल में आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगे।
इस चीज के दीवाने थे Amjad Khanआपने अक्सर लोगों को शराब, सिगरेट की लत के बारे में सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदी सिनेमा में गब्बर के नाम से फेमस विलेन अमजद खान (Amjad Khan) को एक अलग ही आदत थी। वो ना तो शराब थी और ना ही सिगरेट। उन्हें नशा था तो सिर्फ एक चीज का वो थी चाय। उन्हें चाय इतनी पसंद थी कि वो दिन भर में कम से कम 30-40 कप तक चाय पी जाते थे।
चाय के बिना वह रह नहीं सकते थे। एक दिन जब सेट पर उन्हें चाय नहीं मिली तो वह बहुत परेशान हो गए। वह चाय के बिना काम तक नहीं कर पा रहे थे। जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिसके बारे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
Amjad Khan सेट पर ले आए थे भैंस
एक बार जब थिएटर में रिहर्सल चल रही थी जिसका हिस्सा अमजद खान (Amjad Khan) भी थे। इस दौरान उन्होंने जब चाय मांगी तो उन्हें बताया गया कि दूध खत्म हो गया है और आने में टाइम लगेगा। उस दिन जैसे तैसे तो एक्टर ने वो एक दिन काट लिया लेकिन उसके अगले दिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख सबके होश उड़ गए।
अगले दिन एक्टर जब शूटिंग पर पहुंचे थे तो वह अकेले नहीं थे बल्कि उनके साथ दो भैंसे भी थी। जी हां सेट पर कभी चाय के लिए दूध कम ना पड़े इस वजह से अमजद ने भैंस खरीद ली थी जिन्हें वो सेट पर ले आए थे। उस समय एक्टर ने वो भैंस हजारों रुपए में खरीदी थी।
शोले के एक डायलॉग के लिए Amjad Khan ने लिए 40 टेक
अमजद खान (Amjad Khan) एक ऐसे एक्टर थे जो परफेक्शन में विश्वास रखते थे तभी तो उन्होंने अपने हर किरदार से वाहवाही लूटी। खासतौर पर शोले में जब उन्होंने गब्बर के किरदार को जीया तो पर्दे पर ऐसा विलेन देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। क्योंकि उस समय ऐसा डाकू शायद ही किसी ने देखा था। वहीं फिल्म से जुड़ा अमजद खान का एक किस्सा काफी फेमस है। यूं तो अमजद ने फिल्म में कई आइकॉनिक डायलॉग बोले थे लेकिन उनमें से एक था – कितने आदमी थे, कहा जाता है कि इस तीन शब्दों के डायलॉग को बोलने में अमजद ने 40 टेक लिए थे। दोस्तों इस लेख के बारे में आपके क्या विचार है कमेंट करके जरूर बताएं और हिमाचली खबर को फॉलो करना न भूलें।
You may also like
किसानों के लिए दीवाली गिफ्ट: मोदी सरकार ने लॉन्च किए 42,000 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट्स!
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: वेस्टइंडीज ने 140 रन पर गंवाए 4 विकेट, टीम इंडिया ने कस लिया है शिकंजा, मेहमानों पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट