बंदे ने पेट्रोल पंप पर किया धमाकेदार डांसImage Credit source: Instagram/vts_dancer
सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होना अब कोई असाधारण बात नहीं रह गई है। यदि आपके पास प्रतिभा है, तो आपका वीडियो कभी न कभी वायरल हो ही जाएगा। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक पेट्रोल पंप पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। जहां लोग अपनी गाड़ियों में ईंधन भरवा रहे थे, वहीं इस युवक ने उस स्थान को अपने डांस का मंच बना लिया। उसके लचकदार मूव्स ने सभी को हैरान कर दिया।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे अपनी कमर को लचका रहा है। आमतौर पर लोग पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए शांत खड़े रहते हैं, लेकिन इस युवक ने कुछ अलग करने का निर्णय लिया। जैसे ही गाने की धुन शुरू हुई, उसने बाइक सवारों के बीच डांस करना शुरू कर दिया। उसका डांस इतना शानदार और ऊर्जावान था कि वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराने पर मजबूर हो गए। उसके मूव्स किसी पेशेवर डांसर की तरह लग रहे थे। इस दौरान उसके एक्सप्रेशंस और आत्मविश्वास से ऐसा लगता था जैसे वह किसी स्टेज पर परफॉर्म कर रहा हो।
वीडियो की लोकप्रियता
यह वायरल डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर vts_dancer नामक आईडी से साझा किया गया है, जिसे अब तक 4 मिलियन यानी 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा, 2 लाख से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है और कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
कमेंट सेक्शन में लोग युवक की प्रतिभा की प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जज्बा हो तो कहीं भी परफॉर्म किया जा सकता है', जबकि दूसरे ने कहा, 'इस युवक का आत्मविश्वास काबिल-ए-तारीफ है'। कई यूजर्स ने इसे दिनभर की थकान मिटाने वाला वीडियो बताया है।
वीडियो देखें यहां देखें वीडियो
You may also like
साई सुदर्शन को समझ नहीं आई जोमेल वारिकेन की 'जादुई गेंद', पहला टेस्ट शतक जड़ने का सपना यूं टूटा
IPL 2026 Auction dates: वेन्यू से लेकर रिटेंशन डेडलाइन तक, जान लें सब कुछ
पाकिस्तान में मुनीर-शहबाज के खिलाफ TLP का प्रदर्शन, लाहौर समेत कई शहरों में पुलिस के साथ हिंसक झड़प
IAS इंटरव्यू में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी` है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है
नोबेल शांति पुरस्कार पाने का ट्रंप का सपना टूटा, मारिया कोरिना मचाडो को दिया जाएगा ये सम्मान, की गई घोषणा