Next Story
Newszop

GST कम होने से सस्ती हुई कारें, इस दिवाली पर कार लोन लेने का बना रहे हैं प्लान, तो ये 5 बैंक रहेंगे बेस्ट, कम है ब्याज दरें

Send Push
सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को दिवाली से पहले उनका दीवाली गिफ्ट दे दिया है. सरकार ने GST की दरों में बदलाव किया है, जिससे काफी सारे सामानों की कीमत में कटौती हो जाएगी. वहीं GST कटौती का सबसे ज्यादा असर कारों और बाइकों पर होने वाला है. दरअसल, सरकार ने छोटी कारों और बाइकों पर लगने वाली GST को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है, जिससे कार की कीमत में काफी कटौती होगी.





अगर आप भी इस दिवाली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आप बैंक से कार लोन लेकर कार खरीद रहे हैं, तो आपको ऐसे बैंक से कार लोन लेना चाहिए, जिसकी ब्याज दरें कम हों. आज हम आपको देश के ऐसे बैंकों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपने ग्राहकों को काफी अच्छी ब्याज दर पर कार लोन ऑफर करते हैं. आइए जानते हैं.



SBI कार लोन की ब्याज दरेंदेश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI के कार लोन की ब्याज दरों की बात करें तो SBI के कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.65 प्रतिशत से शुरू है.



HDFC बैंक कार लोन की ब्याज दरेंदेश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक के कार लोन की ब्याज दरों की बात करें तो HDFC बैंक के कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.75 प्रतिशत से शुरू है.



ICICI बैंक कार लोन की ब्याज दरेंदेश के दिग्गज प्राइवेट बैंक ICICI बैंक के कार लोन की ब्याज दरों की बात करें तो ICICI बैंक के कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.90 प्रतिशत से शुरू है.



PNB कार लोन की ब्याज दरेंदेश के दिग्गज सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी PNB के कार लोन की ब्याज दरों की बात करें तो PNB के कार लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.70 प्रतिशत से शुरू है.



BOB कार लोन की ब्याज दरेंदेश के दिग्गज सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा यानी BOB के कार लोन की ब्याज दरों की बात करें तो BOB के कार लोन की शुरुआती ब्याज दर भी 8.70 प्रतिशत से शुरू है.





आपके सिबिल स्कोर, आपकी इनकम और आपके लोन की अमाउंट के हिसाब से यह ब्याज दरें बदल सकती हैं. ऐसे में कम ब्याज दर पर कार लोन पाने के लिए अपने सिबिल स्कोर को अच्छा रखें.

Loving Newspoint? Download the app now