नई दिल्ली: अगर आप हर एक शेयर पर ₹65 का डिविडेंड कमाना चाहते हैं तो आपको दिग्गज टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को खरीद करके रिकॉर्ड डेट तक होल्ड करना चाहिए। जी हां! हीरो मोटोकॉर्प ने बीते मंगलवार को अपने इन्वेस्टर्स को ₹65 का डिविडेंड देने का या फिर कहें कैश रिकॉर्ड देने का ऐलान किया है। दरअसल, बीते मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के बोर्ड ने अपने इन्वेस्टर्स को ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर एक Hero Motocorp Ltd शेयर पर ₹65 का फाइनल डिविडेंड देने का सिफारिश दिया है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का कहना है कि आने वाले एनुअल जनरल मीटिंग में अगर कंपनी के शेयरहोल्डर इस 65 रुपए के डिविडेंड पर अपनी अप्रूवल दे देते हैं तो उन्हें अगले 30 दिनों के अंदर डिविडेंड का पैसा उनके अकाउंट में दे दिया जाएगा। इस बड़े डिविडेंड ऐलान बाद मंगलवार के कारोबारी सत्र में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में इन्वेस्टर्स की रुचि नजर आई है। मंगलवार के सुबह के सत्र में हीरो मोटोकॉर्प का शेयर सपाट प्रदर्शन कर रहा था लेकिन डिविडेंड ऐलान के बाद शेयर में दो फ़ीसदी तक की बड़ी तेजी देखने को मिली थी। हीरो मोटोकॉर्प डिविडेंड रिकॉर्ड डेटहीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपने इस 65 रुपए के डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है संभवत आने वाले दिनों में कंपनी इस रिकॉर्ड डेट की भी जानकारी दे देगी। रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है। जिस दिन कोई भी कंपनी अपने डिविडेंड के लिए योग्य शेयरहोल्डर की पहचान करती है। आसान शब्दों में रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन तक कंपनी के शेयर को कोई भी निवेशक अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करता है तो उसे डिविडेंड के लिए योग्य माना जाता है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने 16 जुलाई 2003 के बाद से अब तक इन्वेस्टर को 39 बार डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है। कंपनी ने अंतिम बार 12 फरवरी 2025 को 100 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। वहीं 2024 में तीन बार अगस्त में अगस्त में 40 रुपए और फरवरी में 25 रुपए का स्पेशल डिविडेंड और फिर फरवरी में ही 75 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया था। कंपनी ने 2023 में 35 रुपए का डिविडेंड दिया था।हीरो मोटोकॉर्प भारत के टू व्हीलर मार्केट की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है कंपनी का मार्केट कैप 81276 करोड रुपए का है। हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने में दो फ़ीसदी रिटर्न पिछले 1 महीने में 10 फ़ीसदी का पॉजिटिव रिटर्न बना कर दिया है।(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
भारत ने साबित की अपनी मारक क्षमता, सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए तिरंगा यात्राओं का आयोजन : ओमप्रकाश धनखड़
माधुरी के लिए 'खलनायक' बन गया था ये गाना, घर तोड़ने का भी लगा आरोप, विवादों में रहीं 'धक-धक गर्ल'
करौली साइबर थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही! जयपुर में पकड़ा गया लाखों रूपए की ठगी का मास्टरमाइंड
राजस्थान में सियासी हलचल! भाजपा MLA की सदस्यता रद्द करने की मांग तेज़, टिकाराम जूली ने राज्यपाल को लिखा पत्र
IPL 2025: 25 मई तक ये आठ खिलाड़ी छोड़ सकते हैं आईपीएल, ये बड़ा कारण आया सामने