Next Story
Newszop

1 साल में 101% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Paytm के Share जारी रख पाएंगे तेजी? एनालिस्ट ने दिया जवाब

Send Push
नई दिल्ली: पेटीएम कंपनी का शेयर पिछले 1 साल से लगातार आउटपरफॉर्म करते हुए आ रहा है। बीएसई डाटा के अनुसार पिछले 1 वर्ष में पेटीएम के शेयर ने अपने इन्वेस्टर के पैसे को डबल कर दिया है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले 1 साल में पेटीएम के शेयर ने 101% रिटर्न दिया है। वहीं इस दौरान बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स ने 1.6% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। साल 2025 में पेटीएम के शेयर ने कुल 28% का रिटर्न दिया है। ध्यान रहे पेटीएम कंपनी की पैरंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications Ltd) है।



पेटीएम के शेयरों में तेजी का सिलसिला 5 सितंबर दिन शुक्रवार को भी जा रही है आज मार्केट बंद होने के बाद पेटीएम का शेयर 1.3 तेजी के साथ 1254 रुपए के भाव पर बंद हुआ है।



एनालिस्ट की रायपेटीएम के शेयरों पर टिप्पणी करते हुए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की एनालिस्ट शिवांगी सारदा कहती है कि शुक्रवार के दिन जब ओवरऑल मार्केट में वोलैटिलिटी बनी हुई है तब इस दौरान पेटीएम शेयर संभाला हुआ है और इसमें खरीदारी देखी जा रही है पेटीएम शेयर फिलहाल अपने सभी जरूरी मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है।



एनालिस्ट में आगे क्या कहाशिवांगी कहती है कि पेटीएम के शेयर ने अभी तक अपने वीकली सपोर्ट लेवल को नहीं तोड़ा है गुरुवार की ट्रेडिंग सत्र में पेटीएम शेयर की कीमत में हल्की नरमी देखने को मिली है लेकिन टेक्निकल मोर्चे पर पेटीएम शेयर मजबूत नजर आ रहा है। ट्रेडिंग नजरिये से पेटीएम शेयर पर 1300 रुपए का टारगेट प्राइस रहेगा रिस्क को मैनेज करने के लिए शेयर पर 1215 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Loving Newspoint? Download the app now