यदि आप भी अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ( UAN) भूल गए हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. एम्पलाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ( EPFO) के द्वारा जानकारी दी गई है कि कैसे आप ईपीएफओ पोर्टल के जरिए अपना यूएएन जान सकते हैं. इसके लिए बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स का पालन करना होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए संगठन ने यह जानकारी दी है. ईपीएफओ पोर्टल के जरिए अपना यूएएन जानने के लिए आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है. इसके बाद आप आसानी से घर बैठे इस रिकवर कर सकते हैं.
यूएएन रिकवर करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया -1. ईपीएफओ के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं पोर्टल पर सबसे पहले आपको ईपीएफओ पोर्टल www.epfindia.gov.in पर जाना होगा. 2. सर्विस का चयन पोर्टल पर जाने के बाद आपको सर्विस के विकल्प में फॉर एंप्लॉई पर क्लिक करना है.3. मेंबर यूएएन अब आपको मेंबर यूएएन / ऑनलाइन सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है.4. Know Your UANअब आपको 'Know Your UAN' के विकल्प पर क्लिक करना है. 5. मोबाइल नंबर दर्ज करके सत्यापनअब आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करना है. इसके साथ ही स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड को भी दर्ज करें. आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा. ओटीपी को दर्ज करने के बाद वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करके सब्मिट करें. 6. दर्ज करें व्यक्तिगत जानकारी देंअब आपको अपना नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पैन नंबर या सदस्य आईडी जैसे जानकारियां देनी होगी. इसके बाद फिर से कैप्चा दर्ज करना होगा. 7. स्क्रीन पर दिखेगा यूएएन सभी जानकारियां सही से दर्ज करें. जानकारियां सही होने पर 'शो माय यूएएन' पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका यूएएन दिख जाएगा. आप चाहे तो इसे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. यूएएन रिकवर करते समय इन बातों का रखें ध्यान- इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि आपका मोबाइल नंबर ईपीएफओ के रिकॉर्ड में अपडेटेड हो. यदि आपने अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाया है तो अपने एंपलॉयर या नजदीकी ईपीएफओ के कार्यालय जाकर यह काम जितना जल्दी हो पूरा कर लें. - यदि ऑनलाइन ईपीएफओ पोर्टल के जरिए भी आप इसे रिकवर नहीं कर पाते हैं तो अपनी सैलरी स्लिप या एचआर डिपार्टमेंट इसके माध्यम से भी इसे प्राप्त कर सकते हैं.If you have forgot your UAN, then just follow these simple steps to Know Your UAN and get uninterrupted benefits of EPFO services.#EPFOwithyou #EPFO #EPF #HumHainNaa #ईपीएफ #पीएफ #EPS #PF #UAN pic.twitter.com/qLTRbvY5UY
— EPFO (@socialepfo) April 10, 2025
You may also like
रिटायर्ड आउट वाले मामले पर पहली बार बोले तिलक वर्मा, कहा- टीम मैनेजमेंट ने जो भी किया
दलित समाज को CM भजनलाल शर्मा की बड़ी सौगात! सरकारी खर्च पर कराई जाएगी लन्दन यात्रा, यहां पढ़े पूरी डिटेल
बलरामपुर : ट्रक-पिकअप की भिड़ंत, एक गंभीर
आरजी कर पीड़िता के माता-पिता भी स्कूल नौकरी पीड़ितों के साथ सचिवालय मार्च में होंगे शामिल
पोइला बैसाख पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी बंगालवासियों को शुभकामनाएं