शेयर मार्केट में इन दिनों भरपूर तेज़ी है और इवेंट के अनुसार पर्याप्त वोलिटिलिटी भी रहती है. कॉरपोरेट अर्निंग सीज़न चल रहा है और कई कंपनी अपने नतीजे बाज़ार चालू रहने के दौरान घोषित कर देती हैं जैसे अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनीलीवर के तिमाही नतीजों में देखा. चलते बाज़ार में जब किसी कंपनी का तिमाही नतीजा आता है तो वह स्टॉक ओवर वोलेटाइल हो जाता है और फिर उसमें शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के न तो ऊपर के स्टॉप लॉस बचते हैं और न ही नीचे के स्टॉप लॉस सुरक्षित होते हैं. कुछ ऐसी ही वोलिटिलिटी इंडेक्स में एक्सपायरी डे खास तौर पर मंथली एक्सपायरी डे पर देखने को मिलती है, जैसा कि हमने 28 अक्टूबर को निफ्टी 50 इंडेक्स में भी देखा. 20 अक्टूबर को निफ्टी सहित अन्य इंडेक्स की अक्टूबर सीरीज़ की मंथली एक्सपायरी थी. निफ्टी की क्लोज़िंग 30 अंकों की गिरावट के साथ 25936 पर हुई, लेकिन इससे पहले उसने 26046 का डे हाई लेवल और 25810 का डे लो लेवल देखा. निफ्टी ने 236 पॉइंट की रेंज में मूव किया. इससे वोलेटिलिटी का अंदाज़ा लग सकता है.
मार्केट के ट्रेंड को समझने वाले ट्रेडर्स मुनाफा कमा गए
मंथली एक्सपायरी याने ज़ीरो टू हीरो का दिन. हालांकि यह बहुत रिस्की ट्रेड पैटर्न है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि मंथली एक्सपायरी के दिन जिस ट्रेडर ने भी बाज़ार के अपट्रेंड को स्वीकार किया होगा उसे बाज़ार खुलने के बाद पहले 30 मिनट में भी ट्रेड मिला होगा और बाज़ार बंद होने से पहले 2.45 बजे से अंतिम 30 मिनट में भी अपसाइड ट्रेड मिला होगा. बस इस बात पर विश्वास करने की ज़रूरत थी कि मार्केट का ट्रेंड अपट्रेंड है. इसके साथ यह विश्वास कि निफ्टी 25800 का सपोर्ट लेवल ब्रेक नहीं करेगा.
ऑप्शन बायर्स की चांदीयहां खासतौर पर निफ्टी में ऑप्शन बायर्स की चांदी हुई होगी, क्योंकि सुबह निफ्टी ने 25936 के आसपास ओपन होने के बाद सिर्फ 30 मिनट में ही 26046 का डे हाई लगाया. यहां क्विक अपसाइड 110 पॉइंट की मूव हुई जहां 25900 स्ट्राइक प्राइस का कॉल प्रीमियम 113 रुपए से 183 रुपए पर जा पहुंचा.
कॉल बायर्स के लिए इससे बड़ी मूव दोपहर 2.45 बजे आई जब निफ्टी 25810 से 30 मिनट में ही सीधे 25940 तक पहुंच गया और इसके आसपास की अगले 15 मिनट में एक्सपायर हो गया. इससे 25800 का कॉल ऑप्शन प्रीमियम 30 रुपए से सीधा 140 रुपए पहुंच गया. यह 30 मिनट में 350% से अधिक का रिटर्न था.हालांकि इसे कैप्चर करना बेहद मुश्किल था,क्योंकि 2.45 बजे यह मूव आई और तब तक छोटे ट्रेडर्स कई ट्रेड कर चुके होंगे.
यह मूव सिर्फ इस विश्वास के साथ कैप्चर की जा सकती थी कि मार्केट में अपट्रेंड है और निफ्टी उसके स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन 25800 के लेवल को ब्रेक नहीं करेगा. बस इतना विश्वास जिसने दिखाया होगा, उस ट्रेडर ने यह ज़ीरो टू हीरो ट्रेड कैप्चर किया होगा.
मार्केट के ट्रेंड को समझने वाले ट्रेडर्स मुनाफा कमा गए
मंथली एक्सपायरी याने ज़ीरो टू हीरो का दिन. हालांकि यह बहुत रिस्की ट्रेड पैटर्न है, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि मंथली एक्सपायरी के दिन जिस ट्रेडर ने भी बाज़ार के अपट्रेंड को स्वीकार किया होगा उसे बाज़ार खुलने के बाद पहले 30 मिनट में भी ट्रेड मिला होगा और बाज़ार बंद होने से पहले 2.45 बजे से अंतिम 30 मिनट में भी अपसाइड ट्रेड मिला होगा. बस इस बात पर विश्वास करने की ज़रूरत थी कि मार्केट का ट्रेंड अपट्रेंड है. इसके साथ यह विश्वास कि निफ्टी 25800 का सपोर्ट लेवल ब्रेक नहीं करेगा.
ऑप्शन बायर्स की चांदीयहां खासतौर पर निफ्टी में ऑप्शन बायर्स की चांदी हुई होगी, क्योंकि सुबह निफ्टी ने 25936 के आसपास ओपन होने के बाद सिर्फ 30 मिनट में ही 26046 का डे हाई लगाया. यहां क्विक अपसाइड 110 पॉइंट की मूव हुई जहां 25900 स्ट्राइक प्राइस का कॉल प्रीमियम 113 रुपए से 183 रुपए पर जा पहुंचा.
कॉल बायर्स के लिए इससे बड़ी मूव दोपहर 2.45 बजे आई जब निफ्टी 25810 से 30 मिनट में ही सीधे 25940 तक पहुंच गया और इसके आसपास की अगले 15 मिनट में एक्सपायर हो गया. इससे 25800 का कॉल ऑप्शन प्रीमियम 30 रुपए से सीधा 140 रुपए पहुंच गया. यह 30 मिनट में 350% से अधिक का रिटर्न था.हालांकि इसे कैप्चर करना बेहद मुश्किल था,क्योंकि 2.45 बजे यह मूव आई और तब तक छोटे ट्रेडर्स कई ट्रेड कर चुके होंगे.
यह मूव सिर्फ इस विश्वास के साथ कैप्चर की जा सकती थी कि मार्केट में अपट्रेंड है और निफ्टी उसके स्ट्रांग सपोर्ट ज़ोन 25800 के लेवल को ब्रेक नहीं करेगा. बस इतना विश्वास जिसने दिखाया होगा, उस ट्रेडर ने यह ज़ीरो टू हीरो ट्रेड कैप्चर किया होगा.
You may also like

मशहूर गायिका-गीतकार आस्था गिल ने बताया संगीतकार बनने की सोच कैसे बदली

एमएस धोनी पर बनी फिल्म पाकिस्तानी क्रिकेटर के लिए क्रिकेट में वापसी की प्रेरणा बनी

आगरा के होटल में पुलिस ने मारा छापा, बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने आई लड़की वॉशरूम से कूदी, अस्पताल में भर्ती

मुंबई में विश्व स्तरीय 'मुंबई जलवायु सप्ताह' का होगा आयोजन : सीएम देवेंद्र फडणवीस

'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'शहर तेरे' बुधवार को होगा रिलीज




