अगली ख़बर
Newszop

ICC Womens World Cup 2025: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया

Send Push
South Africa Women vs Bangladesh Women (Image Credit- Twitter X)

जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 14वां मैच आज 13 अक्टूबर, सोमवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच खेला गया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से एक रोमांचक जीत दर्ज की है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 233 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने जीत के लिए रखा। लेकिन साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 49.3 ओवरों में नदिनी ड क्लार्क के नाबाद 37* रनों के दम पर 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जारी टूर्नामेंट में यह साउथ अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत है, जबकि बांग्लादेश की लगातार तीसरी हार।

साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, विमेंस वर्ल्ड कप के 14वें मैच का हाल

मैच के बारे में आपको बताएं तो बांग्लादेश ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 232 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शर्मिन अख्तर ने 50 और शाॅर्ना अख्तर ने 51* रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज फर्गना हक ने 30 व रुबिया हैदर ने 25 रनों को योगदान दिया, तो कप्तान निगर सुल्ताना ने 32 और रितू मोनी ने 19* रनों को योगदान दिया।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका महिला टीम की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो Nonkululeko Mlaba ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा नदिनी ड क्लार्क व चोल ट्रायन को एक-एक विकेट मिला।

इसके बाद, जब साउथ अफ्रीका इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 49.3 ओवरों में 3 विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के टाॅप ऑर्डर के फेल होने के बाद, मिडिल ऑर्डर में मारिजान काप ने 56 और चोल ट्रायन ने 62 रनों की कमाल की पारी खेली, तो अंत में नदिनी ड क्लार्क 37* और मसाबाटा क्लास 10* रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम की जीत सुनिश्चित की।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें