जारी एशिया कप आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। पहली बार साल 2016 में एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला गया था। तो वहीं, इसके बाद यह कुल तीसरी बार है, जब एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है।
हालांकि, एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट के दौरान कई दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। लेकिन एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में शतक लगाने का कारनामा अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही कर पाए हैं, जिसमें हाल में ही श्रीलंका के पथुम निसांका ने अपना नाम दर्ज कराया है।
एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में शतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी 3. पथुम निसांकाश्रीलंका के युवा सलामी बल्लेबाज पुथम निसांका ने हाल में ही एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में शतक जड़ा है। निसांका ने 26 सितंबर को भारत के खिलाफ जारी एशिया कप में सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में 107 रनों की कमाल की पारी खेली। पथुम ने 58 गेंदों में 7 चौके व 6 छक्कों की मदद से यह कमाल की पारी खेली। इसके साथ ही वह श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में शतक लगाया हो।
2. विराट कोहलीपूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में शतक लगाने वाले कुल दूसरे खिलाड़ी थे। कोहली ने साल 2022 एशिया कप सीजन के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। उस मैच में कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौके व 6 छक्कों की मदद से 122* रनों की नाबाद पारी खेली थी।
1. बाबर हयातगौरतलब है कि एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में सबसे पहले शतक हांगकांग के बाबर हयात ने साल 2016 में ओमान के खिलाफ लगाया था। टूर्नामेंट के लिए आयोजित क्वलिफाइंग मैचों में हयात ने फतुल्लाह मैदान पर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 9 चौके व 7 छक्कों की मदद से 122 रनों की कमाल की पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही उन्होंने एशिया कप इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया।
You may also like
एसटी हसन के आरोपों पर भड़के आजम खान, दिया चौंकाने वाला जवाब!
Travel Tip: इस मंदिर में रहते हैं करीब 25,000 चूहे, इन्हें दिया गया प्रसाद माना जाता है बेहद पवित्र
क्या जान्हवी कपूर ने मनीष पॉल को बताया बेहतरीन इंसान? जानें फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के बारे में!
रात को दही में मिलाकर खा लें ये 1 चीज, सुबह पेट से निकल जाएगी सालों की गंदगी!
अंडर 19 यूथ टेस्ट : स्टीवन होगन ने खेली जुझारू पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटा