दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 का एलिमिनेटर मैच क्रिकेट से ज़्यादा दो खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक की वजह से चर्चा में रहा। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए खेलते हुए नितीश राणा ने सिर्फ़ 55 गेंदों पर 134 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन सुर्खियांउनकी और दिग्वेश राठी की बहस ने बटोरीं।
दिग्वेश राठी के साथ हुई तू-तू-मैं-मैं के बाद राणा ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि अगर कोई उन्हें छेड़ेगा तो वो चुपचाप नहीं बैठेंगे। उन्होंनेसाफ़ किया कि ये मामला व्यक्तिगत नहीं था बल्कि खेल की गंभीरता का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के इरादे से मैदान में उतरे थे और बहस उसी का नतीजा थी।
राणा ने मैच के बाद कहा,सर, ये एक तरफ़ से अन्याय होगा क्योंकि आप मुझसे सवाल पूछेंगे, मैं उस कहानी पर सिर्फ़ अपना नज़रिया ही जोड़ पाऊंगा। अगर आप इसे कहीं आगे भेजेंगे, तो लोग सोचेंगे कि मैं सही हूंऔर वो दिग्वेशग़लत। लेकिन यहांकोई ग़लत नहीं है। वोअपनी टीम के लिए मैच जीतने आया हैऔर यही बात मैं और मेरी टीम पर भी लागू होती है। हालांकि, क्रिकेट के खेल का सम्मान करना हम दोनों का फ़र्ज़ है।
राणा ने आगे कहा, उसी ने आग लगाई थी और मैं आप लोगों को येनहीं बताऊंगा कि कैसे, क्योंकि येअन्याय होगा। लेकिन अगर कोई बिना वजह आकर मुझे छेड़े, तो मैं चुप नहीं रहूंगा। मैं इसी तरह क्रिकेट खेलता हूं। मैं दिल्ली में पैदा हुआ हूंऔर मेरा खून गर्म है, लेकिन कभी गलत कामों के लिए नहीं। ऐसा नहीं है कि मैं हर किसी को गालियांदेता रहता हूं, लेकिन अगर कोई मुझे छेड़ता है, तो वोजीतने के लिए यहां है और मैं भी। अगर वोमुझे छेड़कर आउट करना चाहता है, तो मैं उसे छेड़कर छक्के भी मार सकता हूंऔर पिछला मैच इसका एक उदाहरण था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreउन्होंने अपनी बात खत्म करते हुएकहा, आज तक मेरे कई झगड़े हुए हैं। लेकिन एक बार भी मैंने कभी शुरुआत नहीं की। लेकिन हां, अगर कोई मेरे पास आता है, तो मैंने उसे सही तरीके से जवाब ज़रूर दिया है। इस तरह मैं इतने सालों में परिपक्व हुआ हूं। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि जब भी या जहांभी मेरी कोई गलती न हो, मुझे अपनी आवाज़ उठानी चाहिए। इसलिए मैंने अब तक यही किया है और आगे भी करता रहूंगा।
You may also like
Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर अब 500 से ज्यादा हमलावर ड्रोन और 24 मिसाइलें दागी, कई इमारतें जमींदोज
DSSSB 2025 में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती
18 साल बाद नागपुर जेल से छूटा अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली
वायनाड में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी पर प्रियंका ने जताई खुशी, बोलीं- सपना साकार होने जा रहा है
पंजाब बाढ़ : पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भाजपा ने हाथ बढ़ाए, तरुण चुघ का आप सरकार पर आरोप