Bangladesh vs Afghanistan: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) पीठ की चोट के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओर सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
क्रिकबज की खबर के अनुसार टीम सूत्रों मे पुष्टि की है कि शानदार फॉर्म में चल रहे लिटन को ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते का समय लगेगा। इस चोट के कारण वह मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 4 राउंड के मुकाबले भी नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश इन दोनों ही मैच में हार के चलते ही फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई।
नेशनल टीम से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, मुझे लगता है कि उसे ठीक होने में कम से कम तीन हफ्ते लगेंगे, इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ सारीज के दौरान उन्हें खेलते हुए देखने की संभावना कम है।rdquo;
बता दें कि 22 सितंबर को आईसीसी क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान लिटन के पीठ में चोट लगी थी। नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान स्कावयर कट खेलने की कोशिश में उन्हें पेट के बाईं तरफ दर्द महसूस हुआ था। टीम फिजियो बायजिद उल इस्लाम द्वारा जांच के बाद वह ट्रेनिंग सेशन से बाहर हो गए थे और बाद में टूर्नामेंट से भी बाहर हो गए।
लिटन की गैरमौजूदगी में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में जाकेर अली ने बांग्लादेश की टीम में कप्तानी की थी। अगर सिलेक्टर्स जाकेर की मौजूदा बल्लेबाजी फॉर्म को देखते हुए कोई बदलाव नहीं करते तो वही कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreतीन मैचों की टी-20 सीरीज 2 से 5 अक्टूबर तक शारजाह में खेली जाएगी, जबकि वनडे मैच 8, 11 और 14 अक्टूबर को अबू धाबी में होंगे।
You may also like
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला` माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा
नम आंखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई
बारिश के बीच अमन चैन के लिए सीपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे,पैदल रूट मार्च
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सात गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
श्री राम लला पूजा समिति ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन