प्रियांक खड़गे ने पत्रकारों से कहा, "मेरा मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होना चाहिए था। यह बेहद शर्मनाक है कि बीसीसीआई ने इस मुकाबले को खेलने का फैसला किया। यह हमारे पहलगाम में मारे गए लोगों और 'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद हुए सैनिकों का अपमान है।"
उन्होंने कहा, "सरकार ने देशभक्ति की बजाय मुनाफे को चुना है। भारत सरकार ने देशभक्ति से ज्यादा टीआरपी को चुना है और यही जरूरी था। एशिया कप के लिए यही जरूरी था। भारत पहले भी कई बार जीत चुका है। अगर हमारी टीम के कप्तान ने खेलने से इनकार कर दिया होता, तो मुझे खुशी होती। 'मैन इन ब्लू' (भारतीय टीम) बीसीसीआई के मजदूर हैं।"
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के खेल में 9 विकेट खोकर महज 127 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।
भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 18 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो शिकार किए।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की बात करें, तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों के खेल में 9 विकेट खोकर महज 127 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, जबकि शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन की पारी खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया है। टीम इंडिया का सुपर 4 में पहुंचना लगभग पक्का है। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2 में से 1 मैच गंवाकर दूसरे पायदान पर मौजूद है। टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 19 सितंबर को आबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेलेगी।
Article Source: IANSYou may also like
सभी राज्यों के सहयोग से 'वन नेशन, वन टैक्स' का सपना हुआ साकार : पीएम मोदी
मैं अभिनेता नहीं, शेफ बनना चाहता था : धनुष
रायसेन में शिवराज सिंह ने 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' के लिए जनप्रतिनिधियों को दिलाई शपथ
'सुजलाम सुफलाम' योजना: कृषि के लिए अब बारिश पर निर्भर नहीं किसान
'ऑपरेशन व्हाइट बॉल' को लेकर जमकर उत्साह, फैंस बोले- यह मैच एकतरफा होगा