मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की की तूफानी पारियों के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार (8 अप्रैल) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 239 रनों का लक्ष्य दिया है।
देखें लाइव स्कोर
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद लखनऊ की शुरूआत धमाकेदार रही और मिचेल मार्श ने एडेन मार्करम के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 99 रन जोड़े।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मार्श ने 48 गेंदों में 6 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। वहीं एडेन मार्करम अर्धशतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन 28 गेंदों में 47 बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे निकोलस पूरन ने 241.67 की स्ट्राईक रेट से 36 गेंदों में 7 चौकों औऱ 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए।
कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने 2 विकेट और आंद्रे रसेल ने 1 विकेट लिया।
टीमें इस प्रकार हैं
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट सब्स: रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
कोलकाता नाइट राइडर्स इम्पैक्ट सब्स: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसौदिया
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान