
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ओपनर शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो बैठे।इस बार भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं हैं, जिसके चलते शुभमन की भूमिका अहम हो जाती है लेकिन उनके प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो जाने से भारतीय फैंस परेशान हैं।
अगर शुभमन की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो येटीम इंडिया के लिएएक झटका होगा। उप-कप्तान शुभमन गिल जब प्रैक्टिस सेशन के दौराननेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके हाथ में गेंद लगी और उन्होंने तुरंत अभ्यास छोड़ दिया। हालांकि, टीम के फिजियो ने उनका इलाज किया और कुछ देर आराम करने के बाद गिल फिर से नेट्स पर लौट आए। अच्छी बात येरही कि वोदोबारा बल्लेबाजी करने लगे, जिससे संकेत मिला कि चोट गंभीर नहीं है।
गिल लगभग एक साल बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें 2024 में सफेद गेंद क्रिकेट का उप-कप्तान बनाया गया था और इस बार भी सूर्यकुमार यादव के साथ उन्हें एशिया कप में उप-कप्तान की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में गिल से इस टूर्नामेंट में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार जीत से की है। पहले मैच में मेजबान यूएई को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया। इस दौरान कुलदीप यादव ने 13 गेंदों में 4 विकेट लिए शिवम दुबे ने 2 ओवर में 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने तेज़ शुरुआत की। ओपनर अभिषेक शर्मा ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर माहौल बना दिया और सिर्फ 16 गेंदों में 30 रन ठोके। शुभमन गिल भी अच्छी लय में दिखे और 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
You may also like
अखिलेश और आजम की मुलाकात पर सियासी निगाहें: 23 माह बाद हो रही मुलाकात
हम सिर्फ आसमान के नहीं, राष्ट्र के सम्मान के भी रक्षक हैं: वायुसेना प्रमुख
सैलरी बढ़ाने की बात कैसे करें? शर्माने या हिचकने की जरूरत नहीं, AI करेगा आपकी पूरी मदद
इस बार दीवाली पर मिलेगी लंबी छुट्टी, जानें कब से कब तक!
इसे रोको, वरना सब खत्म! AI को लेकर यूट्यूबर MrBeast ने दी चेतावनी, बोला-खतरे में है भविष्य