अगली ख़बर
Newszop

Sophie Devine ने रचा इतिहास, Deandra Dottin का महारिकॉर्ड तोड़कर बनीं World Cup की 'सिक्सर क्वीन'

Send Push
Sophie Devine Record: न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने शुक्रवार, 10 अक्टूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश (NZ-W vs BAN-W ODI) के खिलाफ 63 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा और वो वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास की नई सिक्सर क्वीन बन गईं। जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि गुवाहाटी के मैदान पर सोफी डिवाइन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी 63 रनों की पारी में दो गज़ब के छक्के जड़े। खास बात ये है कि इसी के साथ सोफी ने वुमेंस वर्ल्ड कप में अपने 23 छक्के पूरे किए और वो वेस्टइंडीज की महान खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन को पछाड़ते हुए इस टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गईं। जान लें कि डिएंड्रा डॉटिन के नाम 29 ODI वर्ल्ड कप मुकाबलों में 22 छक्के दर्ज हैं, जो कि अब इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गईं हैं। वुमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली खिलाड़ी सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) - 28 मैचों में 23 छक्के डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 29 मैचों में 22 छक्के हरमनप्रीत कौर (भारत) - 29 मैचों में 20 छक्के लिजेल ली (साउथ अफ्रीका) - 14 मैचों में 12 छक्के क्लो ट्राईऑन (साउथ अफ्रीका) - 21 मैचों में 11 छक्के बात करें अगर इस मुकाबले की तो गुवाहाटी के मैदान पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने सोफी डिवाइन (85 गेंदों पर 63 रन) और ब्रूक हॉलिडे (104 गेंदों पर 69 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 227 रन बनाए। कुल मिलाकर यहां से ये मुकाबला जीतने के लिए बांग्लादेश को अपनी इनिंग में 50 ओवर 228 रन बनाने होंगे। ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन न्यूजीलैंड: सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन। Also Read: LIVE Cricket Scoreबांग्लादेश: रुबिया हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), सोभना मोस्टरी, सुमैया एक्टर, शोर्ना एक्टर, फाहिमा खातून, नाहिदा एक्टर, राबिया खान, मारूफा एक्टर, निशिता एक्टर निशि।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें