
इंग्लैंड की टीम को तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि, तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 342 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए सम्मान जरूर बचाया, लेकिन सीरीज नहीं बचा सका।
टी20 सीरीज के मुकाबले 10, 12 और 14 सितंबर को क्रमश: कार्डिफ, मैनचेस्टर और नॉटिंघम में खेले जाने हैं। सीरीज के शुरुआती मैच के लिए इंग्लैंड पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुका है।
स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने टी20 टीम में वापसी की है, जिन्हें टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।
इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव किए गए हैं। जोफ्रा आर्चर, सैम करन के अलावा फिल सॉल्ट और जेमी ओवरटन को प्लेइंग इलेवन में स्थान मिला है।
साउथ अफ्रीकी खेमे को डेवाल्ड ब्रेविस और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें हैं। वहीं, गेंदबाजी में क्वेना मफाका और कॉर्बिन बॉश टीम को मजबूती देते हैं।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2007 से अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते। वहीं, 12 मैच इंग्लैंड के नाम रहे।
इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे से शुरू होगा। मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखी जा सकती है।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2007 से अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 13 मैच जीते। वहीं, 12 मैच इंग्लैंड के नाम रहे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक (कप्तान), सैम करेन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद।
Article Source: IANSYou may also like
IND vs WI , 2nd Test Day-2 Highlights: भारत ने वेस्टइंडीज पर कस लिया है शिकंजा, कैरेबियााई टीम पर फॉलोऑन का खतरा
दारुल उलूम देवबंद में अफगान विदेश मंत्री का स्वागत, मदनी बोले हमारा रिश्ता सिर्फ इल्मी नहीं, भारत की आज़ादी से भी जुड़ा है
पारंपरिक सोच से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट तक : जानिए कैसे आज की महिलाएं बना रही हैं अपना और परिवार का भविष्य मजबूत
TMKOC: 'तारक मेहता' में होने वाली है इस मुख्य किरदार की एंट्री, एक्टर ने खुद वीडियो शेयर कर दिया हिंट
kidney Disease : सिर्फ एक किडनी पर कितने दिन जी सकता है इंसान? जानें 5 गंभीर समस्याएं जो कर सकती हैं परेशान