Next Story
Newszop

WATCH: श्रीलंका के Dunith Wellalage पर टूटा दुखों का पहाड़, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पिता का हुआ निधन

Send Push
image

श्रीलंका के ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage Father) के पिता सुरंगा वेल्लालेज का गुरुवार 18 सितंबर को निधन हो गया। यह दुखद घटना उस समय हुई जब डुनिथ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का मुकाबला खेल रहे थे।

22 साल वेल्लागे को अपने पिता की मृत्यु की खबर मैच के बाद ही पता चली। श्रीलंका ने इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट के सुपर 4 दौर में जगह बनाई। मैच खत्म होते ही वेल्लालागे श्रीलंका में घर के लिए रवाना हो गए।

वेल्लालागे के अब एशिया कप 2025 के बाकी मुकाबलों में खेलने को लेकर संदेह है। बता दें कि श्रीलंका को अभी एशिया कप में कम से कम तीन मैच औऱ खेलने है, 20 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ और 26 सितम्बर को भारत के खिलाफ।

Moments after the match concluded, he was informed of the tragic passing of his father, Suranga Wellalage, following a sudden heart attack in Colombo. pic.twitter.com/AVS7ECjjHP

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) September 18, 2025

गुरुवार को श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एशिया कप मैच वेल्लालागे के टी-20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां मुकाबला था और मौजूदा टूर्नामेंट में पहला। उन्होंने 31 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट अगस्त 2024 में कोलंबो में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में आया था। उन्होंने 2023 एशिया कप के एक मैच में भी भारत के खिलाफ 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें वेल्लालागे ने 17.90 की औसत से 10 विकेट लिए थे।

The moment when Sri Lankas coach Sanath Jayasuriya and Team manager informed Dunith Wellallage about the demise of his father right after the match. Duniths father passed away due to a sudden heart attack. He was 54. video credits- Dhanushka pic.twitter.com/P01nFFWlVW

mdash; Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) September 18, 2025 Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि इस मुकाबले में वेल्लालागे ने 4 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिया। वह पारी का आखिरी ओवर करने आए और मोहम्मद नबी ने उनके खिलाफ पांच छक्के जड़े।

Loving Newspoint? Download the app now