अगली ख़बर
Newszop

9 साल बाद घरेलू ज़मीन पर टेस्ट शतक बनाने वाले केएल राहुल ने बताया अपने खास सेलिब्रेशन का राज़

Send Push
image

KL Rahul Test Century Special Celebration: अहमदाबाद टेस्ट में केएल राहुल ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए शानदार शतक ठोका। खास बात यह रही कि उन्होंने अपने जश्न का अंदाज़ भी अलग रखा, जिसे लेकर फैन्स में उत्सुकता थी। लंबे इंतज़ार के बाद घर पर मिली इस शतकीय खुशी को राहुल ने अपने परिवार के नन्हे सदस्य को समर्पित किया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अहमदाबाद में केएल राहुल ने अपने बल्ले से इतिहास रच दिया। राहुल ने शानदार शतक जड़ा और उसके बाद अपने अनोखे सेलिब्रेशन से सबको चौंका दिया। उन्होंने बैट उठाकर दो उंगलियां मुंह में डालीं, जिससे साफ हो गया कि यह सेलिब्रेशन किसी खास के नाम है।

मैच के बाद राहुल ने खुद बताया कि यह खास सेलिब्रेशन उन्होंने अपनी बेटी के लिए मनाया। दरअसल, राहुल और बॉलीविड अभिनेत्री और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी इसी साल मार्च में बेटी इवारा के माता-पिता बने थे। यही वजह रही कि घर पर मिला उनका दूसरा टेस्ट शतक बेटी के नाम रहा।

राहुल का यह 11वां टेस्ट शतक था, लेकिन घर पर यह सिर्फ दूसरा शतक है। पिछली बार उन्होंने दिसंबर 2016 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे। यानी करीब 9 साल (3211 दिन) बाद उन्होंने घरेलू मैदान पर शतक जमाया।

राहुल ने मैच के बाद यह भी बताया कि भारतीय पिचों पर खेलना हमेशा चुनौती भरा रहता है क्योंकि यहां गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और बाउंड्री निकालना आसान नहीं होता। लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी के अंदाज़ को बदला है और अब रन बनाने के लिए सिंगल-डबल पर ज्यादा ध्यान देते हैं।

यह शतक राहुल का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में छठा शतक भी रहा, जिससे उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की बराबरी कर ली। इस लिस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल 9-9 शतकों के साथ सबसे आगे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए थे और 286 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली थी। दिन के अंत में जडेजा (104) और वॉशिंगटन सुंदर (9) नाबाद लौटे।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें