मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली। वह मुंबई की पारी में दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे। इस पारी के दौरान उन्होंनेम मौजूदा सीजन में 500 रन भी पूरे कर लिए। उनके 12 मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन हो गए हैं औऱ इस मुकाबले के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने तीन बार एक आईपीएल सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले आईपीएल 2018 और 2023 के सीजन में भी उन्होंने 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और क्विंटन डी कॉक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2-2 बार यह कारनामा किया था। Most IPL Seasons With 500+ runs for MI 3 - Suryakumar Yadav (2018,2023,2025)* 2 - Sachin Tendulkar (2010,2011) 2 - Quinton De Kock (2019,2020)#MIvGT pic.twitter.com/urPNmw7DX5 — CricBeat (@Cric_beat) May 6, 2025 ब्रैड हॉग को पछाड़ा टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में 25 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस सीजन अभी तक खेले गए सभी 12 मुकाबलों में सूर्यकुमार ने 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2005 से 2007 के बीच लगातार 11 मैचों में ऐसा किया था। Most consecutive 25+ scores in men's T20 cricket history 13 – Temba Bavuma (2019–20) 12* – Suryakumar Yadav (2025) 11 – Brad Hodge (2005–07) 11 – Jacques Rudolph (2014–15) 11 – Kumar Sangakkara (2015) 11 – Chris Lynn (2023–24) 11 – Kyle Mayers (2024) pic.twitter.com/oqvC3hm464 — All Cricket Records (@Cric_records45) May 6, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।
You may also like
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मीडिया को जानकारी देने वाली दो महिला अधिकारी कौन हैं?
Suzlon Energy के शेयर प्राइस में फिर आ रही है जान, पीएसयू BPCL से ऑर्डर मिलने के बाद कहां तक जा सकता है प्राइस
यूपी में बिजली बिल भुगतान करने पर बंपर छूट ˠ
सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद को मिला एक साल का सेवा विस्तार
बेहोश होने तक यातनाएँ, स्तनों को नोचकर खून बहाना: ISIS के खौफनाक अत्याचारों की वो दर्दनाक सच्चाई जिसे कोई नहीं भूल पाएगा ˠ